Hyderabad vs Lucknow, Hyderabad Weather Report: आईपीएल 2023 में आज दो मुकाबले हैं। सुपर शनिवार का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला लखनऊ में हुआ था, जहां हैदराबाद को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद की टीम अब उसी हार का बदला अपने घर में लेना चाहेगी। प्लेऑफ की रेस के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि इस मैच के बाद अंक तालिका की स्थिति बहुत हद तक स्पष्ट होती नजर आएगी। हैदराबाद अगर यह मैच हार गई तो उसके आगे जाने की सभी संभावनाएं लगभग खत्म हो जाएंगी। वहीं लखनऊ की हार पॉइंट्स टेबल में और टीमों का खेल बिगाड़ सकती है।

हैदराबाद vs लखनऊ मैच की पिच रिपोर्ट

बात करें राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच की तो यहां बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। वैसे पिछले 2-3 मैचों से यहां पर स्पिनर्स को भी मदद मिलती दिखी है। इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच भी देखने को मिल सकता है। हैदराबाद के इस ग्राउंड की पिच थोड़ी स्लो मानी जाती है और इसीलिए यहां बल्लेबाजों को अधिक फायदा मिलता है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है। इस पिच पर हुए पिछले पांच मुकाबलों में से 4 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।

इस पिच पर हुए पिछले दो मुकाबले

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए पिछले दो मुकाबलों की बात करें तो स्पिनर्स व ऑलराउंडर्स ने यहां पर जलवा बिखेरा है। यहां खेले गए चौथे मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को 145 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन हैदराबाद यह मैच 7 रन से हार गई थी। दिल्ली के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बैट और बॉल से कमाल का प्रदर्शन किया था। जबकि पांचवें मुकाबले में यहां पर कोलकाता की टीम ने 172 रनों का लक्ष्य देते हुए हैदराबाद को 5 रन से हराया था। हैरानी की बात ये है कि इन 5 मैचों में घरेलू टीम सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 1 मैच ही जीत पाई है। वहीं इन पांच मुकाबलों में से चार मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।

हैदराबाद में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

दर्शकों को हैदराबाद और लखनऊ के बीच पूरा मैच देखने को मिलने की संभावना है, क्योंकि हैदराबाद में बारिश का कोई चांस नहीं है। मैच के समय आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा। दिन में तापमान 27 से लेकर 40 डिग्री तक जाने की उम्मीद है। ऐसे में मैच के दौरान खिलाड़ियों को मैदान पर और दर्शकों को स्टैंड में गर्मी झेलनी पड़ सकती है।