इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने काफी खराब प्रदर्शन किया है। डेविड वॉर्नर एंड कंपनी अंक तालिका में आखिरी नंबर पर है। टीम 12 में से 8 मैच हारी है। फ्रेंचाइजी का ऐसा प्रदर्शन तब रहा है जब टीम मैनेजमेंट में बतौर कोच रिकी पोंटिंग और मेंटर के तौर पर सौरव गांगुली जैस दिग्गज मौजूद हैं। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ में बदलाव देखने को मिल सकता है। दिल्ली कैपिटल्स के खराब प्रदर्शन के बाद रिकी पोंटिंग पर गाज गिर सकती है। पठान का कहना है कि ऐसा होने पर सौरव गांगुली को कोच की भूमिका दे देनी चाहिए।
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “दिल्ली के डगआउट में सौरव गांगुली का होना बड़ी बात है। मुझे लगता है कि अगर दादा को कोच की भी जिम्मेदारी दी जाए तो वह इस टीम में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। दादा को भारतीय खिलाड़ियों के मानसिकता से परिचित हैं। उन्हें पता है कि ड्रेसिंग रूम को कैसे चलाना है और दिल्ली को निश्चित तौर पर इसका फायदा उठाना चाहिए। टॉस के वक्त वार्नर ने कह चुके हैं कि उनकी टीम अब अगले सीजन की तैयारी में जुट गई है और इस लिहाज से गांगुली को बदले हुए रोल में देखना गलत नहीं होगा।”
दिल्ली कैपिटल्स का खराब प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कमान डेविड वार्नर के हाथों में है। टीम का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि टीम शुरुआती 5 मैचों में हारी। इसके बाद उसने दो मैचों में जीत दर्ज की। फिर एक मैच हारी और दो मैच जीती। फिर दो मैच हारी। उसे आखिरी दो मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से खेलना है।
दिल्ली के खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन
डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ समेत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। वार्नर ने रन जरूर बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी खराब रहा है। वहीं पृथ्वी शॉ को तो प्लेइंग 11 तक से ड्रॉप कर दिया गया। कुछ ऐसा ही प्रदर्शन अन्य खिलाड़ियों का भी रहा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम थी।