आईपीएल 2023 में शुभमन गिल के प्रदर्शन के बाद क्रिकेट की दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। गिल ने इस सीजन के दूसरे क्वालिफायर मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जो 129 रन की पारी खेली थी उसे लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा। गिल की इस पारी के दम पर ही गुजरात की टीम फाइनल में पहुंची थी। अब गिल की बल्लेबाजी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुकर ने ट्वीट करके बताया कि शुभमन गिल में आखिर वो कौन-कौन की क्वालिटी है जो उन्हें बहुत पसंद है और उसके दम पर वो एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर वर्ल्ड के सामने आए हैं।

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गिल का इस सीजन में प्रदर्शन अविश्वनीय है और उन्होंने मुंबई के खिलाफ जिस तरह की पारी खेली उसने जबरदस्त प्रभाव छोड़ा। उनकी बल्लेबाजी में जिन बातों ने मुझे वास्तव में प्रभावित किया उसमें शामिल है उनका टेंपरामेंट, मैदान पर उनका कामनेस, उनकी रन बनाने की भूख और विकेट के बीच दौड़ने के दौरान उनक तेजी।

सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाज अगर किसी की तारीफ करे तो इससे जाहिर होता है कि उस खिलाड़ी में कितनी काबिलियत है। जाहिर है गिल की बल्लेबाजी से तेंदुलकर बेहद प्रभावित दिखे और मुंबई के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद वो गिल से काफी देर तक बात करते हुए भी देखे गए थे। आपको बता दें कि शुभमन गिल इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं और अपनी टीम के लिए खेले 16 मैचों में उनके बल्ले से 851 रन निकले हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक 3 शतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 129 रन रहा जो उन्होंने मुंबई के खिलाफ खेला था।