आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच यानी 70वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी टीम के लिए नाबाद 104 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर आरसीबी को इस मैच में 6 विकेट से हार मिली और यह टीम टॉप चार में पहुंचने से चूक गई। आरसीबी की तरफ से कोहली ने भी नाबाद 101 रन की पारी खेली थी, लेकिन गिल की पारी से सामने वो फीकी पड़ गई। वहीं गुजरात के जीतने की वजह से मुंबई ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली।
मुंबई के फाइनल में पहुंचने के बाद इस टीम के मेंटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए शुभमन गिल का धन्यवाद अदा किया और मजाकिया अंदाज में लिखा कि उन्होंने एमआई पल्टन के लिए बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की। सचिन तेंदुलकर की तरफ से इस पोस्ट के काफी देर के बाद शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शर्टलेस तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में वो अपने एब्स भी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में फोन भी दिख रहा है। वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- थर्स्ट ट्रैप।
आपको बता दें कि गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल आईपीएल के इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और वो इस सीजन में अब तक खेले 14 मैचों में दो शतक लगा चुके हैं। उन्होंने इस सीजन में दो लगातार मैचों में शतक लगाया और शिखर धवन व विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए। आईपीएल में लीग मुकाबले खत्म होने के बाद गिल रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इस लीग में अब तक खेले 14 मुकाबलों में 680 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। गिल का बेस्ट स्कोर इस मैच में नाबाद 104 रन है।