Indian Premier League 2023 And World Test Championship Final: भारतीय क्रिकेट टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। शाहरुख खान के सह मालिकाना के हक वाली केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में हिस्सा लेने की कोई संभावना नहीं दिख रही है। यही नहीं, उनका जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना भी असंभव लग रहा है।

दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम का यह भरोसेमंद बल्लेबाज अगले 4-5 महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकता है, क्योंकि उनकी पीठ की सर्जरी होने की संभावना है। श्रेयस अय्यर पीठ के निचले हिस्से में बार-बार चोट लगने के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को पीठ की सर्जरी कराने की सलाह दी गई है। वह लंदन में किसी विशेषज्ञ से ऑपरेशन कराने के इच्छुक हैं। हालांकि, अगर भारत में कोई अच्छा विकल्प है तो सर्जरी यहां भी हो सकती है।

श्रेयस अय्यर अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप तक एक्शन में लौट सकते हैं। आईपीएल 2023 का 16वां संस्करण 31 मार्च 2023 से होना है। ताजा अपडेट्स के बाद केकेआर को अगले कुछ दिनों में एक नए कप्तान का चयन करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।

चोट की पुनरावृत्ति के कारण श्रेयस अय्यर के अहमदाबाद में हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट से बाहर होने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि श्रेयस अय्यर का स्कैन अच्छा नहीं लग रहा था। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने डॉक्टर अभय नेने से सलाह ली थी। डॉक्टर अभय नेने जो रीढ़ की हड्डी का इलाज करते हैं और मुंबई के बॉम्बे और लीलावती अस्पतालों के विशेषज्ञ हैं।

आर्युवेद पद्धति में इलाज आजमा रहे श्रेयस अय्यर

माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर अपनी पीठ का आर्युवेद पद्धति से भी इलाज आजमा रहे हैं। श्रेयस अय्यर पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे। मुंबई का यह बल्लेबाज कंधे की चोट के कारण 2021 में टी20 विश्व कप समेत क्रिकेट की कई प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा नहीं ले पाया था।