scorecardresearch

World Cup के लिए तय हो गई है भारतीय टीम! सूर्यकुमार यादव को लेकर चिंतित नहीं राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना है कि विश्व कप के दौरान जरूरत पड़ने पर हम संयोजन में बदलाव कर सकें। हम यह तय करना चाहते है कि विश्व कप के दौरान आश्चर्यचकित ना हो।

IND vs AUS| Rahul Dravid| World Cup 2023
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़। (फोटो – पीटीआई)

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के निर्णायक एकदिवसीय मुकाबले से पहले मंगलवार को कहा कि वह इस साल घरेलू एकदिवसीय मैचों से तैयार हुई भारतीय टीम की रूपरेखा से काफी खुश हैं। उन्होंने विश्व कप की टीम के लिए  17-18 खिलाड़ियों की पहचान कर ली है। उन्होंने तहा कि वह सूर्यकुमार यादव को लेकर चिंतित नहीं हैं। भारत, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन-तीन मैच पहले ही चुका है। इस सीरीज के दो मैच हो गए है और तीसरा बुधवार को यहां खेला जाएगा।

द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए नौ घरेलू एकदिवसीय मैचों में वह हासिल किया जो उन्होंने निर्धारित किया था? तो उन्होंने कहा, ‘‘ हां काफी हद तक है। कल के मैच का परिणाम चाहे जो भी हो, हमें इन नौ मैचों से काफी स्पष्टता मिली है। हमें इस स्पष्टता को जारी रखने की जरूरत है। हमारे लिए यह अब अलग-अलग एकादश के संयोजन के बारे में है। हम यह सुनिश्चित करना है कि विश्व कप के दौरान जरूरत पड़ने पर हम संयोजन में बदलाव कर सकें। हम यह तय करना चाहते है कि विश्व कप के दौरान आश्चर्यचकित ना हो।’’

सूर्यकुमार यादव के खराब प्रदर्शन क्या बोले राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने चोटिल श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति पर खेद व्यक्त किया, जो विश्व कप की योजना में चौथे क्रम के बल्लेबाज है। हालांकि, द्रविड़ ने उनकी जगह टीम में शामिल सूर्यकुमार यादव के खराब प्रदर्शन के बावजूद सहानुभूति दिखाई। सूर्या दो मैच में खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘ जाहिर है। श्रेयस का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। वह शायद उन लोगों में से एक है जो नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं। उनकी जगह टीम में शामिल सूर्या के प्रदर्शन को लेकर मैं चिंतित नहीं हूं। वह दो बहुत अच्छी गेंद पर आउट हुए। सूर्या को टी 20 की तरह एकदिवसीय क्रिकेट का अनुभव नहीं है।’’

घरेलू परिस्थितियों में ज्यादा मैच नहीं मिलेगा

घरेलू एकदिवसीय मैचों का यह चरण बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि खिलाड़ी अब आईपीएल में उतरेंगे और उसके बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल होगा। उसके बाद वेस्टइंडीज का दौरा और दुबई में संभावित एशिया कप होगा। द्रविड़ ने कहा, ‘‘हमें घरेलू परिस्थितियों में अब  ज्यादा मैच नहीं मिलेगा। आईपीएल खत्म होने तक काफी हद तक हम  टीम और खिलाड़ियों के बारे में स्पष्ट हो जाएंगे। हमने इसे 17-18 खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया है।’’

टीम के भीतर हम विकल्प रखना चाहेंगे

जसप्रीत बुमराह, अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर जैसे टीम के अहम खिलाड़ी चोट से परेशान है, लेकिन द्रविड़ ने जोर देकर कहा कि टीम अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा, ‘‘ “हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जो चोटों से उबर रहे हैं और वह ठीक होने पर टीम में जगह के लिए दावा पेश करेंगे। कुछ अलग संयोजन हैं जिन्हें हम आजमाना चाहेंगे। यह एक बड़ा टूर्नामेंट है,  हम अपनी टीम में लचीलापन चाहते हैं। कभी चार तेज गेंदबाज तो कभी तीन स्पिनरों के साथ उतरना चाहते है। टीम के भीतर हम विकल्प रखना चाहेंगे।’’

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 20:56 IST