आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल ने संजू सैमसन को अपना फेवरेट आईपीएल कैप्टन बताया है। चहल ने कहा है कि संजू सैमसन उन्हें एकदम एमएस धोनी की तरह लगते हैं। संजू एकदम धोनी की ही तरह शांत और कूल रहते हैं। चहल ने कहा है कि संजू की वजह से उनकी गेंदबाजी में पिछले एक साल के अंदर काफी ग्रोथ हुई है और उसका पूरा श्रेय संजू को ही जाता है। बता दें कि युजवेंद्र चहल इससे पहले आईपीएल में विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में भी खेल चुके हैं।

मेरी बॉलिंग में 10 पर्सेंट की ग्रोथ संजू की वजह से हुई- चहल

युजवेंद्र चहल ने एक ताजा इंटरव्यू में संजू सैमसन की तुलना एमएस धोनी से करते हुए कहा है, “अगर आईपीएल में मेरा पसंदीदा कप्तान पूछेंगे तो वो निश्चित तौर पर संजू सैमसन हैं, क्योंकि वह मुझे एकदम माही भाई जैसे लगते हैं एकदम शांत और कूल। मेरी गेंदबाजी में पिछले एक साल के अंदर जो 10 पर्सेंट की ग्रोथ हुई है, वह संजू सैमसन की वजह से ही हुई है। संजू मुझे एकदम माही भाई की तरह फ्रीडम देते हैं। वह कहते हैं कि तू 4 ओवर की गेंदबाजी एकदम फ्री होकर कर।”

माही भाई ने मेरा और कुलदीप का करियर बनाया- चहल

आपको बता दें कि चहल ने इस इंटरव्यू के दौरान एमएस धोनी की भी तारीफ की है। चहल ने कहा है कि माही भाई ने मेरे और कुलदीप के करियर को बूस्टअप करने में हमारी बहुत हेल्प की है। चहल ने कहा कि हम दोनों के करियर को आगे बढ़ाने में 50 फर्सेंट उनकी हेल्प है, क्योंकि ग्राउंड पर वह हमें बताते थे कि कहां गेंद डालनी है और कौन सी गेंद डालनी है।

चहल ने आगे कहा कि मैं अभी तक इंडिया के लिए तीन कप्तानों के अंदर खेल चुका हूं, जिसमें माही भाई, विराट भईया और रोहित भईया हैं। मुझे इन तीनों ही कप्तानों ने फ्रीडम दी है। माही भाई तो करियर के साथ-साथ निजी जिंदगी से भी जुड़ी हर तरह की सलाह के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

अपने पसंदीदा कप्तान के बारे में पूछे जाने पर चहल ने कहा, ‘मुझे लगता है मैंने, जितने भी कप्तान, तीन कप्तानों के अंडर खेला हूं, उनसे वो आजादी मिली है एक गेंदबाज के रूप में, जो एक गेंदबाज चाहता है। चाहे वो माही भाई हो, विराट भैया हो या रोहित भाई, मुझे वो एक चीज मिली है। मैंने पा लिया।”

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats