Sandeep Sharma Catch: आईपीएल 2023 में फैंस को एक से एक तूफानी बल्लेबाज और एक से एक गेंदबाज देखने को मिल रहा है। हर मैच के साथ एक नया नाम सामने आता है जो कि रातों रात छा जाता है। राजस्थान रॉयल्स के साथ भी इस सीजन में कुछ ऐसा ही हुई था। रविवार को उनकी टीम का सामना मुंबई इंडियंस से था। इस मुकाबले में संदीप अपनी गेंदबाजी नहीं बल्कि जबरदस्त फील्डिंग के कारण छा गए।
रविवार को सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में थे। उनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि मुंबई की टीम 213 का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेगी लेकिन संदीप शर्मा ने अपने कैच से मैच में टीम की वापसी करा दी।
संदीप शर्मा का शानदार कैच
16वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे। चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने फाइन लेग पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद को ढंग से मिडिल नहीं कर पाए। संदीप शर्मा ने पीछे की ओर दौड़ते हुए 19 मीटर की दौड़ लगाई और फिर हाव में छलांग लगा दी, गेंद हाथ आते ही वो धम्म से जमीन पर गिर गए। इसके बावजूद उनके हाथों से गेंद नहीं गिरी। ये कैच देखकर संदीप के साथी ही नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव भी हैरान रह गए थे।
कपिल देव की दिला दी याद
इस कैच ने फैंस को कपिल देव की याद दिला दी। 1983 वर्ल्ड कप में कपिल देव ने इसी अंदाज में पीछे की ओर भागते हुए कैच लपका था। उस कैच ने टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। हालांकि संदीप शर्मा का कैच उनकी टीम को जीत नहीं दिला सका। मुंबई ने आखिरी ओवर में जाकर मैच अपने नाम कर लिया। मुंबई को आखिरी ओवर में 17 रनों की थी और टिम डेविड ने छक्कों की हैट्रिक लगाकर काम खत्म कर दिया।