आईपीएल 2023 में रविवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ मुकाबला सचिन तेंदुलकर के लिए बेहद खास था, क्योंकि इस मैच में उनके बेटे अर्जुन ने अपना आईपीएल डेब्यू किया। अर्जुन का डेब्यू अच्छा रहा। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने 2 ओवर की गेंदबाजी में 17 रन दिए। अर्जुन के इस स्पेशल मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, सचिन ने बताया है कि उन्होंने आज तक अर्जुन का कोई मैच स्टेडियम में जाकर नहीं देखा।
IPL की ओर से जारी किए गए वीडियो में सचिन तेंदुलकर ने कहा कि अर्जुन का आईपीएल डेब्यू मेरे लिए एक अलग अनुभव था, मैंने वास्तव में आज तक उसे खेलते हुए नहीं देखा और आज भी मैं ड्रेसिंग रूम में जाकर बैठा था। सचिन ने कहा कि मैं बस यही चाहता था कि वो आज कुद को एक्सप्रेस करे और मुझे देखकर अपने प्लान से ना भटके, इसीलिए मैं ड्रेसिंग रूम में जाकर बैठा था, लेकिन अचानक मैंने देखा कि स्टेडियम कि मैं उसे देख रहा हूं, स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन से मैं यह मैच देख रहा था। सचिन ने वीडियो के आखिर में कहा कि यह मेरे लिए अलग एहसास है, क्योंकि 2008 में मैं जिस टीम से खेला था, उसी टीम से मेरे बेटे ने 16 साल बाद डेब्यू किया।
इससे पहले सचिन ने अर्जुन के डेब्यू पर एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था- ‘‘ अर्जुन आज (रविवार) आपने एक क्रिकेटर के रूप में अपने सफर में एक अन्य महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है। आपके पिता होने के नाते, जो कि आपको प्यार करता है और खेल के प्रति जुनूनी है, मैं जानता हूं कि आप खेल को सम्मान देना जारी रखोगे जिसका वह हकदार है और खेल वापस आप पर प्यार लुटाएगा।’ सचिन ने आगे कहा कि आपने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है और मुझे विश्वास है कि आगे भी तुम इसे जराी रखोगे।
आपको बता दें कि सचिन और अर्जुन की जोड़ी पहली ऐसी बाप-बेटे की जोड़ी बनी है, जो आईपीएल में खेले और दोनों एक ही टीम से खेले। अपने डेब्यू को लेकर अर्जुन तेंदुलकर ने इस वीडियो में कहा कि मेरे लिए यह एक ग्रेट मूमेंट था, मैं हमेशा से ही इस टीम को सपोर्ट करता था और इस टीम के लिए खेलना वाकई स्पेशल था। मुझे मुंबई इंडियंस के और भारतीय टीम के कप्तान से डेब्यू कैप पाकर बहुत ही अच्छा लगा।
आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल डेब्यू ठीक-ठाक ही रहा, क्योंकि उन्होंने डेब्यू मैच में 2 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 17 रन दिए। मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अर्जुन से पारी का पहला ओवर डलवाया था। अर्जुन को सपोर्ट करने के लिए उनकी बहन सारा तेंदुलकर भी स्टेडियम में पहुंची थी। हालांकि इस दौरान अर्जुन की मां अंजलि स्टेडियम में नहीं दिखीं।