मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आईपीएल में पदार्पण किया। इस मैच में अर्जुन ने दो ओवर फेंक और 17 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। वेंकटेश अय्यर के शतक बनाने के बावजूद मुंबई इंडियंस (MI) की टीम पांच विकेट से मैच जीतने में सफल रही। अर्जुन के डेब्यू पर बात करते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर इयान बिशप ने टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री के साथ कमेंट्री में खुलासा किया कि बेटे को आईपीएल में खेलते देख सचिन की आंखों में आंसू आ गए थे।

सचिन की आंखों में आंसू थे

इयान बिशप ने कमेंट्री के दौरान कहा,”फ्लोर मैनेजर ने सचिन से बात की थी, मैं उनका नाम नहीं लूंगा। फ्लोर मैनेजर ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि अर्जुन अब आईपीएल में खेल रहे हैं। सचिन की आंखों में आंसू थे। उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि जब मैंने आईपीएल में पहली बार गेंदबाजी की थी तो मेरे पहले ओवर में पांच रन पड़े थे। अर्जुन के पहले ओवर में भी पांच रन बने। सचिन के दिमाग में यह बात चल रही थी।”

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Mumbai Indians Team 2023 Players List

रवि शास्त्री ने सचिन तेंदुलकर को लेकर क्या कहा?

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सचिन तेंदुलकर को लेकर कहा, “वह तनाव में रहे होंगे। हर बार जब अर्जुन को गेंद मिलती है, तो बिश (बिशप) उन्हें याद करते हैं। वह अपनी कुछ पारियों को भूल सकते हैं, लेकिन वह एक ओवर नहीं भूलेंगे कि उन्होंने गेंदबाजी की है। वह हर ओवर को याद रखेंगे।”

अर्जुन तेंदुलकर को मिला पहला विकेट

बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार को आउट कर अपना पहला आईपीएल विकेट हासिल किया। तेंदुलकर ने बेहद दबाव में 20वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की, जिससे मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हराकर टूर्नामेंट के इस सत्र में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।