IPL 2023,Jaipur Pitch report and Weather Forecast RR vs CSK आईपीएल 2023 के 37वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। राजस्थान और चेन्नई के बीच इस सीजन में यह दूसरी टक्कर है। इससे पहले राजस्थान की टीम चेन्नई को उसके होम ग्राउंड पर हरा चुकी है। आज सीएसके के पास उस हार का बदला लेने का अच्छा मौका होगा।

पॉइंट्स टेबल में राजस्थान और चेन्नई की स्थिति

बात करें इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो आज के मुकाबले में कांटे की टक्कर देखी जा सकती है, क्योंकि अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 7 मैचों में 5 जीत के साथ टॉप पर है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स भी 7 मैच खेल चुकी है, लेकिन वह 4 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। राजस्थान से आज अगर चेन्नई को हरा दिया तो वह पॉइंट टेबल में टॉप कर जाएगी।

IPL 2023: पढ़ें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स

सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा इस सीजन का दूसरा मैच

जयपुर के इस स्टेडियम में आईपीएल 2023 का यह दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले इस पिच पर राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर हुई थी। इस मैच में लखनऊ ने राजस्थान को 10 रन से हराया था। वह मैच लो स्कोरिंग मैच था। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे। 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना पाई थी और लखनऊ ने 10 रन से यह मैच जीत लिया था।

राजस्थान और चेन्नई के मैच की पिच रिपोर्ट

अगर बात करें सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की तो यहां की सतह गेंदबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए जानी जाती है, क्योंकि इस मैदान पर आईपीएल के करीब 50 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से एक भी बार कोई भी टीम 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। अधिकतर मैच यहां लो स्कोरिंग देखने को मिलते हैं। इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं होता। परंपरागत रूप से यह पिच काफी धीमी है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि यहां रनचेज आसान माना जाता है।

जयपुर की वेदर कंडीशन

जयपुर के मौसम की बात करें तो मौसम सुहाना ही रहेगा। हालांकि शाम के वक्त गर्मी और उमस के कारण खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। जयपुर में आज पूरे दिन ‍यूनतम तापमान 26 डिग्री तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats