Indian Cricket Team Captain Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की लोकप्रियता बहुत अधिक है। वह ब्रांड्स के बीच सबसे अधिक चर्चित नामों में से एक हैं। इंस्टाग्राम पर 27.2 मिलियन, फेसबुक पर 20 मिलियन और ट्विटर पर 21.6 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स वाले रोहित शर्मा की सोशल मीडिया पर भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है।

CAKnowledge के अनुसार, साल 2023 में रोहित शर्मा की कुल संपत्ति लगभग 214 करोड़ रुपए है। हालांकि, यह बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि वर्तमान में अकूत संपत्ति के मालिक रोहित शर्मा ने एक समय अपनी क्रिकेट किट का जुगाड़ करने के लिए दूध भी बेचा था। यह जानकारी रोहित शर्मा के मित्र और पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने जियो सिनेमा (Jio Cinema) को दिए एक इंटरव्यू में साझा की है।

इंटरव्यू के दौरान आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य और भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने रोहित शर्मा के साथ अपनी शुरुआती बातचीत को याद किया। प्रज्ञान ने बताया कि भारतीय कप्तान एक साधारण पृष्ठभूमि से आए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे बड़ा बना दिया। प्रज्ञान ओझा और रोहित शर्मा एक-दूसरे को उनके आयु-वर्ग क्रिकेट के दिनों से जानते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2008 के उद्घाटन संस्करण में दोनों डेक्कन चार्जर्स के लिए भी साथ खेले।

प्रज्ञान ओझा ने बताया,‘जब मैं पहली बार U-15 राष्ट्रीय शिविर में रोहित से मिला तो सभी ने कहा कि वह एक बहुत ही स्पेशल खिलाड़ी है। वहां मैंने उनके खिलाफ खेला और उनका विकेट लिया। रोहित बंबई का ठेठ लड़का था जो ज्यादा बोलता नहीं था लेकिन जब खेलता था तो आक्रामक था। वास्तव में, मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि जब हम एक दूसरे को नहीं जानते थे तो वह मेरे साथ इतना आक्रामक क्यों हो रहा था! लेकिन उसके बाद हमारी दोस्ती बढ़ने लगी।’

प्रज्ञान ओझा ने कहा, ‘वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से था। मुझे याद है कि एक बार हम क्रिकेट किट को लेकर चर्चा कर रहे थे तभी वह भावुक हो गया था। उसने बताया कि क्रिकेट किट के इंतजाम के लिए उसने दूध के पैकेट भी बेचे। यह बहुत समय पहले की बात है। अब जब मैं उसे देखता हूं तो मुझे बहुत गर्व महसूस होता है कि हमारी यात्रा कैसे शुरू हुई और हम कहां पहुंचे।’

रोहित शर्मा ने शुरुआत में 2007 में व्हाइट-बॉल क्रिकेट में भारत के लिए पदार्पण किया। रोहित ने एकदिवसीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष किया लेकिन 50 ओवर फॉर्मेट में पारी की शुरुआत करने के बाद उनका करियर बदल गया। रोहित ने वनडे में अब तक 9825 रन बनाए हैं। इसमें 30 शतक शामिल हैं।

प्रज्ञान ओझा ने बताया, जब तक रोहित शर्मा को रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने का मौका मिला, तब तक हम सिर्फ एक-दूसरे को जानते थे। लेकिन हमारी दोस्ती तब बढ़ी जब हम एक कॉमन पॉइंट पर आए। वह एक अच्छा मिमिक था। मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो प्रैंक खेल सकते हैं और रोहित उनमें से एक हैं।’