India vs Australia, 4th Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में रोहित शर्मा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को थप्पड़ मारने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। इशान किशन मैदान पर साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए आए थे। रोहित शर्मा भी एक बोतल से पानी पी रहे थे।
इशान किशन पानी पिलाकर दौड़ते हुए मैदान से बाहर निकल रहे थे। तभी रोहित ने उन्हें पानी की बोतल थमाई, लेकिन बोतल जमीन पर गिर गई और इशान आगे निकल गए। इशान किशन लौटे और बोतल उठाई। उसी समय रोहित ने मजाकिया लहजे में इशान किशन को थप्पड़ लगाने के लिए हाथ उठाया। हालांकि, तब तक इशान किशन बोतल लेकर भाग चुके थे।
रोहित के इशान पर थप्पड़ उठाने को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। कुछ लोगों ने रोहित के इस व्यवहार को शर्मनाक बताया है। नीचे आप भी रोहित के मजाकिया अंदाज को देख सकते हैं।
हालांकि, रोहित पहले भी ऐसा कई बार कर चुके हैं। सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टी20 सीरीज के मैच एक मैच के दौरान रोहित शर्मा ने DRS को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़ ली थी। इशान किशन ने भी एक बार इंटरव्यू में बताया था कि रोहित मैच के दौरान खिलाड़ियों को गाली भी बक देते हैं, लेकिन वह सब मजाक में होता है।
अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक बनाए 4 विकेट पर 347 रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की बात करें तो मेहमान टीम मजूबत स्थिति में है। दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 347 रन बना लिए थे। कैमरन ग्रीन के 135 गेंद में 95 रन हैं। वह अपने पहले टेस्ट शतक से सिर्फ 5 रन दूर हैं। उस्मान ख्वाजा के 352 गेंद में 150 रन हैं। दोनों के बीच 290 गेंद में 177 रन की साझेदारी हो चुकी है। चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल से जुड़े अपडेट्स के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।