मुंबई इंडियंस (MI) के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पर 6 विकेट की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म का बचाव किया। रोहित को इस मैच में वानिंदु हसरंगा ने 7 रन पर पवेलियन भेज दिया। इससे पहले दो मैचों में वह डक पर आउट हुए थे। उनका सीजन कुछ खास नहीं रहा है। वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है।
स्टार स्पोर्ट्स पर मैच के बाद हरभजन सिंह और सुनील गावस्कर के साथ बातचीत में जब किशन से उनके कप्तान की फॉर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “वह अपनी फॉर्म को लेकर नहीं घबरा रहे हैं। अभ्यास सत्र के दौरान वह अपनी प्रक्रिया पर ध्यान दे रहे हैं। मैं समझता हूं कि यह ऐसा खेल है, जिसमें बड़े खिलाड़ी भी संघर्ष करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अगर हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करते हैं तो उन्होंने इसके लिए रन बचाए हैं।” जिस पर, गावस्कर ने कहा, “विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए भी।”
मुंबई ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया
सूर्यकुमार यादव की शानदार 35 गेंदों में 83 और नेहल वढेरा की नाबाद 52 रनों की पारी की मदद से मुंबई इंडियंस (MI) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर छह विकेट से व्यापक जीत मिली। फाफ डु प्लेसिस (41 गेंद पर 65 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (33 रन पर 68 रन) के बीच सीजन की चौथी शतकीय साझेदारी हुई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पांच विकेट पर 199 रन बनाए।
मुंबई इंडियंस की टीम तीसरे स्थान पर
200 का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2015 के बाद से वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी से न हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा। टीम 16.3 ओवर में ही मैच जीत गई। इस जीत से अंक तालिका में मुंबई इंडियंस की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई। पांच बार के चैंपियन के अब 11 मैचों में 12 अंक हैं। आरसीबी 11 मैचों में 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई।
Rohit Sharma FAQs
आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा के रन
आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने 11 मैच की 11 पारियों में 179 रन बनाए हैं। 17.36 का औसत और 124.84 का स्ट्राइक रेट रहा है।
आईपीएल में रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की आईपीएल में सबसे सफल कप्तानों में गिनती होती है। मुंबई इंडियंस की टीम उनकी कप्तानी में 5 बार चैंपियन बनी है।