Rohit Sharma out on Duck: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2023 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीरो पर आउट हो गए। इस मैच में उन्होंने एक टोटका आजमाया और ओपनिंग करने इशान किशन के साथ कैमरन ग्रीन को भेजा, लेकिन उनकी ये रणनीति कामयाब नहीं हो पाई।

कैमरन ग्रीन बतौर ओपनर इस मैच में 6 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित शर्मा भी शून्य पर निपट गए। रोहित शर्मा को इस मैच में दीपक चाहर ने आउट किया। हिटमैन इससे पहले के मैच में भी जीरो पर आउट हुए थे।

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने हिटमैन

पिछले कुछ मैचों में रोहित शर्मा रन बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे इसलिए सीएसके के खिलाफ उन्होंने अपना बैटिंग पोजीशन बदलने का निर्णय किया, लेकिन उनकी ये रणनीति सफल नहीं हो पाई और दीपक चाहर की गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर वो कैच आउट हो गए। आईपीएल में ये 16वां मौका था जब वो शून्य पर आउट हो गए और इस लीग में जीरो पर आउट होने के मामले में वो पहले नंबर पर आ गए। उन्होंने दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन और मनदीप सिंह को पीछे छोड़ दिया। ये तीनों इस लीग में 15-15 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज

16 – रोहित शर्मा
15 – दिनेश कार्तिक
15 – सुनील नरेन
15 – मनदीप सिंह
14 – अंबाती रायडू

रोहित शर्मा ने तोड़ा गौतम गंभीर का रिकॉर्ड

आईपीएल में बतौर कप्तान अब रोहित शर्मा सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बतौर कप्तान इस लीग में वो 11वीं बार जीरो पर आउट हुए और गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया। गौतम गंभीर आईपीएल में कप्तान के तौर पर 10 बार शून्य पर आउट हुए थे। रोहित शर्मा इस सीजन के 10 मैचों में दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।

आईपीएल में दीपक चाहर के खिलाफ नहीं चला है रोहित का बल्ला

आईपीएल में रोहित शर्मा का बल्ला दीपक चाहर के खिलाफ नहीं चला है। उन्होंने अब तक दीपक के 49 गेंदों का सामना किया है जिसमें 60 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं। उन्होंने दीपक की गेदों पर 9 चौके लगाए हैं और स्ट्राइक रेट 122.44 का रहा है जबकि 20 गेंदें डॉट खेली है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats