डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बना ली और टॉप चार में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई। गुजरात का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक काफी शानदार रहा है और हार्दिक पांड्या की टीम में साधारण सी दिखने वाली टीम एक बार फिर से असाधारण काम करती हुई नजर आ रही है। इस टीम में अगर देखें को बहुत ज्यादा बड़े नाम या फिर स्टार खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन टीम का प्रदर्शन सबको सोचने पर मजबूर कर देने वाला है।

वैसे तो गुजरात टाइटंस के इस सीजन के प्रदर्शन में टीम के हर खिलाड़ियों का सहयोग रहा है, लेकिन इस टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का अब तक जो प्रदर्शन रहा है वो देखने वाला है। इंटरनेशनल स्तर पर खूब सफल हो रहे इस बल्लेबाज ने घरेलू लीग में भी अपना झंडा गाड़ा है और वो इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय खिलाड़ी है साथ ही ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर भी मौजूद है।

शुभमन गिल ने गुजरात के लिए खेले 13 मुकाबलों में 146.19 की स्ट्राइक रेट साथ ही एक शतक और चार अर्धशतक के दम पर 576 रन बनाए हैं। शुभमन गिल की बल्लेबाजी की हर कोई तारीफ कर रहा है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने उन्हें लेकर एक बड़ी बात कह दी है। उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि मैं उनमें विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर जैसा बड़ा खिलाड़ी बनने की क्षमता देखता हूं। उथप्पा ने कहा कि उनके पास क्षमता है और वो इस समय शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं।

उथप्पा ने गिल के अलावा राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की भी तारीफ की और कहा कि गिल की तरफ यशस्वी भी घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल 2023 में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उथप्पा ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि गिल और यशस्वी दोनों ही आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सितारे बनने वाले हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats