इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। पहली बार आईपीएल का मैच नॉर्थ ईस्ट में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम के अलावा अपने दो मैच असम की राजधानी में खेलेगी। राजस्थान के 21 साल के ऑलराउंडर रियान पराग के लिए ये दोनों मैच खास होने वाले हैं। यह उनका होम ग्राउंड है। मैच से पहले उन्होंने बताया कि उनका यहां खेलना सपना सच होने जैसा है। उन्होंने मौका मिलने पर भी कभी इस स्टेडियम में इटरनेशनल मैच नहीं देखा, क्योंकि वह यहां सीधे खेलना चाहते थे।
इंडियन प्रीमियर लीग ने रियान पराग का अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपने होम ग्राउंड पर खेलने को लेकर कहा, “काफी खास महसूस हो रहा है। यहां अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं और मैं बचपन से अबतक मौका मिलने के बाद भी कभी वह मैच देखने नहीं गया। क्योंकि मैं इसे खुद महसूस करना चाहता था। मैं यहां खचाखच भरे स्टेडियम के सामने खेलना चाहता था। यह सपने के सच होने जैसा है। काफी सुखद महसूस हो रहा है। आप आईपीएल जैसे स्टेज पर इन महान खिलाड़ियों के बीच खेलते हैं। मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं।”
बरसापारा स्टेडियम ने भारत-श्रीलंका वनडे की मेजबानी की थी
रियान पराग 2019 से राजस्थान फ्रेंचाइजी के साथ हैं। उन्होंने 48 मैचों में 529 रन और चार विकेट लिए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन के पहले मैच में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने 6 गेंद पर 7 रन बनाए थे। राजस्थान की टीम ने सनराइजर्स को 72 रन से हराया था। इस साल की शुरुआत में बरसापारा स्टेडियम ने भारत-श्रीलंका वनडे की मेजबानी की थी।
राजस्थान रॉयल्स ने पहले मैच में किया था शानदार प्रदर्शन
पंजाब किंग्स की टीम ने पहले मैच में जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने अर्धशतक जड़ा था। गेंद से युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में सनराइजर्स के खिलाफ 72 रन से जीत मिली थी। वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने बारिश प्रभावित मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के डकवर्थ लुईस नियम से 7 रन से हराया था।