IPL 2023 DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2023 में अब तक बुरा हाल है और ये टीम एक जीत के लिए तरस रही है। इस सीजन में टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर कर रहे हैं क्योंकि टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत इंजरी की वजह से इस लीग से बाहर हैं। अब ऋषभ पंत बेशक दिल्ली के लिए खेल नहीं रहे हैं, लेकिन उनकी हर मुमकिन कोशिश है कि वो टीम को पूरी तरह से सपोर्ट करें। इस कड़ी में वो बेंगलुरु के एन चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच गए जहां टीम प्रैक्टिस कर रही थी। ऋषभ वहां पर गए और खिलाड़ियों से मुलाकात भी की।
दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला आरसीबी के साथ 15 अप्रैल को बेंगलुरु को एन चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होगा। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा, लेकिन इस मुकाबले से पहले टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए वहां पहुंच गए। पंत पिछले साल दिसंबर में भयंकर कार हादसे का शिकार हो गए थे और वो अब अपनी इंजरी से रिकवर कर रहे हैं, लेकिन टीम को सपोर्ट करने के लिए वो जिस तरह का प्रयास कर रहे हैं वो काबिलेतारीफ है। इससे पहले भी वो दिल्ली में एक मैच के दौरान टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे।
दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन में अब तक का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। इस टीम ने चार लीग मैच खेले हैं और चारों में ही उसे हार ही मिली है। टीम का प्रदर्शन एक यूनिट के तौर पर ज्यादा जोरदार नहीं रहा है और इसका असर साफ तौर पर दिख रहा है साथ ही पंत की कमी भी टीम के साफ तौर पर खल रही हैं जो टीम के साथ नहीं हैं। हालांकि इस टीम के बल्लेबाज मिचेल मार्श अपनी शादी के बाद टीम के साथ जुड़ गए हैं और आरसीबी के खिलाफ खेलेंगे।