Virat Kohli out on Golden Duck: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फॉफ डुप्लेसिस की जगह विराट कोहली अपने घरेलू मैदान एन चिन्नास्वामी पर 1450 दिन के बाद बतौर कप्तान उतरे। फॉफ डुप्लेसिस को अब भी कुछ समस्या है जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह कोहली को ही इस मैच में भी कप्तान बनाने का फैसला किया।

आरसीबी के लिए इससे पहले वाले मुकाबले में भी कोहली ने टीम की कप्तानी की थी, लेकिन अपने घरेलू मैदान पर वो काफी लंबे अरसे के बाद अपने फैंस के सामने बतौर कप्तान फील्ड पर आए। इस मैच में कोहली ने टॉस गंवा दिया और उनकी टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता मिला।

1450 दिन का बाद बतौर कप्तान घरेलू मैदान पर गोल्डन डक पर आउट हुए कोहली

विराट कोहली 1450 दिन के बाद अपने घरेलू मैदान पर बतौर कप्तान अपने जोड़ीदार फॉफ डुप्लेसिस के साथ ओपनिंग करने उतरे, लेकिन पिछले मैच की तरह इस बार उनका बल्ला नहीं चला और वो गोल्डन डक पर आउट हो गए। विराट कोहली को राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड ने पारी की पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट करके उन्हें पवेलियन भेज दिया। आईपीएल में ये 10वां मौका था जब विराट कोहली शून्य पर आउट हुए।

ग्रीन जर्सी विराट के लिए है अनलकी

आईपीएल 2022 में भी जब विराट कोहली ग्रीन जर्सी पहन कर मैदान पर उतरे थे तब भी वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे और उनका विकेट जी सुचिथ ने लिया था। वहीं इस सीजन में भी ग्रीन जर्सी उनके लिए लकी साबित नहीं हुआ और वो पहली ही गेंद पर बोल्ड का शिकार बन गए।

IPL में सबसे ज्यादा गोल्डन डक

10- राशिद खान
7 – सुनील नारायण
7 – हरभजन सिंह
7 – विराट कोहली

ट्रेंट बोल्ट ने 100 विकेट किए पूरे

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को गोल्डन डक पर आउट करके आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। बोल्ट ने इस लीग के 84वें मैच में अपने विकेट का शतक पूरा किया। बोल्ट ने इस सीजन में राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत करते हुए कुल 6 ओवर फेंके हैं और इसमें 6 विकेट भी लिए हैं। इन ओवर्स में उन्होंने सिर्फ 15 रन दिए है और उनका औसत 2.5 का रहा है जबकि 36 में से उन्होंने 32 गेंद डॉट फेंकी है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats