RR vs RCB in IPL 2023: आईपीएल 2023 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है। आरसीबी को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो इस मैच में किसी भी हाल में राजस्थान रॉयल्स को हराना होगा। आरसीबी की जीत की दुआ आज सिर्फ उसके फैंस नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें भी करेगी। यह सारा खेल है अंकतालिका का।
दिलचस्प हो गई है अंकतालिका की रेस
आईपीएल 2023 का लीग राउंड जैसे-जैसे अपने अंत की ओर बढ़ रहा है अंकतालिका की रेस और ज्यादा रोमांचक हो गई है। हर मैच के साथ प्लेऑफ का गणित बदल रहा है। आरसीबी के खिलाफ राजस्थान की हार से कई टीमों को फायदा होने वाला है।
आरसीबी की जीत चाहेंगी टॉप 3 टीमें
राजस्थान 12 मैचों में छह अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। अगर आरसीबी यह मैच जीत जाती है तो उसके राजस्थान के बराबर अंक हो जाएंगे। राजस्थान के ऊपर मौजूद तीनों टीमें (गुजरात, चेन्नई, मुंबई) को काफी फायदा होगा। क्योंकि राजस्थान आखिरी मैच जीतकर भी केवल 14 अंक ही हासिल कर पाएगी जिससे चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। वहीं मुंबई इंडियंस के पास 16 अंक हासिल करने के लिए दो मैच होंगे।
पंजाब किंग्स को मिलेगा राजस्थान की हार से फायदा
पंजाब किंग्स को भी इससे बड़ा फायदा होगा। टीम के राजस्थान के बराबर अंक है। अगर आरसीबी राजस्थान को हर देता है तो पंजाब किंग्स के पास उससे आगे निकलने के दो मौके होंगे। यहीं कारण है कि आज एक नहीं बल्कि पांच टीमों के फैंस आरसीबी को चीयर करेंगे ताकी उनकी टीम की प्लेऑफ की राह आसान हो जाएगी।