राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर को जोश इस सीजन में हाई नहीं दिख रहा है और उनका अब तक का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। पिछले सीजन में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बटलर आरसीबी के खिलाफ इस लीग के 60वें मैच में वो जीरो पर आउट हो गए। इस सीजन में बटलर अब तक चार बार शून्य पर अपना विकेट गंवा चुके हैं और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं साथ ही राजस्थान को हराने के बाद आरसीबी ने कई बेहतरीन रिकॉर्ड बना डाले।
जोस बटलर चौथी बार शून्य पर हुए आउट
राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2023 में चौथी बार शून्य पर आउट हो चुके हैं और इस सीजन में ऐसा करने वाले पहले बैट्समैन बन गए हैं। बटलर आरसीबी के खिलाफ हुए मुकाबले में दो गेंदों का सामना करते हुए वेन पार्नेल की गेंद पर बिना रन बनाए मो. सिराज के हाथों कैच आउट हो गए। आरसीबी के खिलाफ इस सीजन में शून्य पर आउट होने से पहले केकेआर, आरसीबी और गुजरात टाइटंस के खिलाफ शून्य पर आउट हो चुके हैं। इस सीजन में वो आरसीबी के खिलाफ दोनों लीग मैचों में जीरो पर आउट हुए। बटलर ने इस सीजन में अब तक 13 मैचों में 392 रन बना चुके हैं।
जोस बटलर आईपीएल में चार बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर आ गए यानी इस लीग में उनसे पहले छह बल्लेबाज एक सीजन में चार बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। इन बल्लेबाजों में हर्षल गिब्स, मिथुन मन्हास, मनीष पांडे, शिखर धवन, इयोन मोर्गन और निकोलस पूरन शामिल हैं। वहीं बटलर बतौर ओपनर बल्लेबाज इस लीग में शून्य पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले बतौर ओपनर बल्लेबाज इस लीग में गिब्स और धवन एक सीजन में चार बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।
आईपीएल के एक सीजन में 4 बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज
हर्शल गिब्स- (2009)
मिथुन मन्हास- (2011)
मनीष पांडे- (2012)
शिखर धवन- (2020)
इयोन मोर्गन- (2021)
निकोलस पूरन- (2021)
जोस बटलर- (2023)
आरसीबी ने मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी की
आईपीएल में आरसीबी ने अब तक सात बार अपनी विरोधी टीम को 100 रन के अंदर आउट करने में सफलता हासिल की है। आरसीबी ने राजस्थान को 59 रन पर आउट किया और ये सातवां मौका था जब इस टीम ने किसी विरोधी टीम को 100 रन के अंदर आउट किया और मुंबई की बराबरी कर ली। मुंबई ने भी इस लीग में अब तक सात बार अपनी विरोधी टीम को 100 रन के अंदर निपटाया है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार विरोधियों को 100 से कम पर आउट करने वाली टीम
7 बार – आरसीबी
7 बार – एमआई
6 बार – केकेआर
5 बार – सीएसके
आरसीबी आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 100 प्लस के अंतर से जीतने वाली टीम
आरसीबी ने राजस्थान को 60वें लीग मैच में 112 रन से हराया और ये टीम इस लीग में चौथी बार किसी विरोधी टीम को 100 रन से ज्यादा रन से अंतर से हराने में सफलता हासिल की। वहीं मुंबई ने आईपीएल में दो बार किसी टीम को 100 रन से ज्यादा के अंतर से हराने में सफलता हासिल की है।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |