आईपीएल 2023 के आगाज के साथ ही आरसीबी को रजत पाटीदार के रूप में एक बड़ा झटका लगा था। रजत पाटीदार एंकल (एड़ी) इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वह इस सीजन का एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। आरसीबी में 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले पाटीदार 2022 सीजन में अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। उनके बाहर होने के बाद इस सीजन में 3 नंबर पर 6 खिलाड़ियों को आरसीबी की टीम खिला चुकी है।

3 नंबर पर 6 बल्लेबाजों का हुआ टेस्ट

सोमवार को लखनऊ के खिलाफ आरसीबी ने एक नए खिलाड़ी को नंबर 3 पर उतारा। अनुज रावत लखनऊ के खिलाफ मैच में 3 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। अनुज से पहले आरसीबी ने दिनेश कार्तिक, मिचेल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद को नंबर 3 पर ट्राई किया था। इनमें से ग्लेन मैक्सवेल ही सिर्फ एक मैच हाफ सेंचुरी लगा पाए थे। मैक्सवेल ने 2 मैच में 3 नंबर पर बल्लेबाजी की। एक में हाफ सेंचुरी तो दूसरे में वो 0 पर आउट हो गए।

रजत पाटीदार की गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर इन खिलाड़ियों को खिलाया गया। एक नजर उनके प्रदर्शन पर-:

पहला मैच- दिनेश कार्तिक (0)
दूसरा मैच- मिचेल ब्रेसवेल (19)
तीसरा मैच- ग्लेन मैक्सवेल (59)
चौथा मैच- महिपाल लोमरोर (26)
पांचवा मैच- महिपाल लोमरोर (0)
छठा मैच- ग्लेन मैक्सवेल (0)
सातवां मैच- शाहबाज अहमद (2)
आठवां मैच- शाहबाज अहमद (2)
नौवां मैच- अनुज रावत (9)

रजत पाटीदार का पिछले सीजन में प्रदर्शन

आपको बता दें कि रजत पाटीदार आरसीबी के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं यह उनके पिछले सीजन के आंकड़े बयां करते हैं। पाटीदार ने पिछले सीजन में आरसीबी के लिए 8 मैच खेले थे, जिसमें 55.50 की औसत से 333 रन बनाए थे। इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में लगाया गया एक शतक भी शामिल था। रजत घरेलू क्रिकेट मे मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हैं। 

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats