आईपीएल 2023 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से है। विराट कोहली की आरसीबी के लिए आज का मैच थोड़ा स्पेशल रहने वाला है, क्योंकि आरसीबी की टीम आज मैदान पर हरी जर्सी पहनकर उतरेगी। यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से बैंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा।

ग्रीन जर्सी में आरसीबी को मिली हैं ज्यादातर हार

आरसीबी की टीम 2011 के बाद से हर सीजन में एक बार हरी जर्सी पहनकर जरूर खेलती है, लेकिन इस जर्सी में टीम के आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं। जब-जब इस जर्सी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मैदान पर उतरी है तो अधिकतर मौकों पर टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस जर्सी में टीम ने अभी तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 मैचों में उसे हार मिली है और सिर्फ 3 मैच उसने जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

क्यों हरी जर्सी पहनती है आरसीबी?

बता दें कि आरसीबी ने 2011 सीजन में पहली बार ग्रीन जर्सी पहनना शुरू किया था। एक मैच में ग्रीन जर्सी पहनने की वजह बेहद ही दिलचस्प है। 2011 में आरसीबी की ओर से यह तय किया गया था कि वो हर सीजन में अपने होम ग्राउंड पर होने वाले एक मैच में रेड की बजाए ग्रीन जर्सी पहनकर खेलेगी। टीम की ओर से यह पहल लोगों के बीच स्वच्छ और हरे-भरे वातावरण को बनाने के लिए की गई है। ‘गो ग्रीन’ पहल के तहत टीम यह जर्सी पहनती है।

इस साल आरसीबी की हरी जर्सी स्टेडियम में जमा हुए कचरे से बनाई गई है। आरसीबी के इसी सीजन के पहले मैच में 9047.6 किलोग्राम कचरा इकट्ठा हुआ था, जिसमें 19,488 पानी की बोतलें इस्तेमाल की गईं। अनुमान के मुताबिक, हर खेल के बाद आयोजन स्थल से औसतन आठ टन सूखा कचरा, खाने का कचरा और अन्य रिसाइकिल करने योग्य कचरा निकलता है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats