IPL Centuries Record: आईपीएल के 16वें सीजन में रनों की बरसात हो रही है। एक के बाद एक मुकाबले में खिलाड़ी रनों का अंबार लगाते जा रहे हैं। रविवार को केकेआर के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने शतकीय पारी खेली। वेंकटेश अय्यर का ये शतक केकेआर के लिए आईपीएल 2023 में पहला शतक है। अय्यर इस टीम के लिए शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी है। उनसे पहले ब्रैंडम मैक्कलम ने साल 2008 में 158 रनों की पारी खेली थी।

आरसीबी ने लगाए सबसे ज्यादा शतक

दो बार की चैंपियन केकेआर अब तक इस लीग में केवल दो ही शतक लगा पाई है। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम आरसीबी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से इस लीग में 15 शतक लगे हैं जबकि वो अब तक एक भी बार चैंपियन नहीं बन पाई हैं।

कोहली ने आरसीबी के लिए लगाए सबसे ज्यादा शतक

इस टीम के लिए विराट कोहली और क्रिस गेल ने पांच-पांच, एबी डिविलियर्स ने दो शतक लगाए हैं। वहीं मनीष पांडे ,रजत पाटीदार और देवदत्त पडिकक्ल ने भी इस टीम के लिए एक-एक शतकीय पारी खेली है। बल्लेबाजी के कई बड़े रिकॉर्ड इस टीम के नाम हैं लेकिन वो अब तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

पंजाब किंग्स की ओर से लगे हैं 13 शतक

सबसे ज्यादा शतक लगाने के लिहाज से पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स बराबरी पर हैं। दोनों की ओर से 13-13 शतक लगे हैं। पंजाब किंग्स भी कभी ये खिताब नहीं जीत पाई है जबकि राजस्थान को खिताब जीते हुए 14 साल हो चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 10 और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 9 शतक लगे हैं।

मुंबई में शतक का सूखा

लीग की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। इस टीम की ओर से अब तक केवल चार ही शतक लग पाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद भी मुंबई की बराबरी पर है। नई नवेली लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से भी दो शतक लगाए जा चुके हैं। वहीं मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस की ओर एक भी शतक नहीं लगा है।