CSK vs DC: पिछले सीजन में निराशाजनकर प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में शानदार वापसी की है। यह टीम फिलहाल अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी दर्द में ही सही पर फैंस का मनोरंजन करने में पीछे नहीं है। वह भले ही दो गेंद खेलने आए लेकिन उसमें भी बड़े शॉट्स खेलकर फैंस का दिल जीत लेते हैं. यही कारण है कि फैंस उनके बल्लेबाजी करने आने का इंतजार करते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बाकी खिलाड़ी भी इस बात से सहमत हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स पर टीम की जीत के बाद कहा कि फैंस उन्हें बल्लेबाजी करता देख निराश हो गए थे और उनके आउट होने का इंतजार कर रहे थे।

जडेजा को देखकर निराश थे फैंस

जडेजा बुधवार को धोनी से पहले बल्लेबाजी करने आए। फैंस को लगा कि धोनी मैदान पर आएंगे लेकिन उन्हें रवींद्र जडेजा नजर आए। जडेजा से जब बैटिंग ऑर्डर में उनके प्रमोश को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘जब मैं आया तो सभी माही-माही चीयर कर रहे थे। वह मुझे देखकर निराश थे। सोचिए अगर मैं ऊपर बल्लेबाजी करने आऊंगा तो वह मेरे आउट होने का इंतजार करेंगे। लेकिन जब तक टीम जीत रही है, मैं खुश हूं।’ धोनी ने इस मैच में 20 रन बनाए थे जिसमें दो छक्के भी शामिल थे।

टीम के प्रदर्शन से खुश हैं रवींद्र जडेजा

उन्होंने आगे कहा, ‘एक स्पिनर के तौर पर मुझे अच्छा लगता है जब गेंद टर्न होती है। हम यहां अभ्यास करते हैं, हमें लेंथ और पेस का अंदाजा होता है। विरोधी टीमों को यहां की कंडीशन समझने में मुश्किल होती है और समय लगता है। हर कोई अपना काम कर रहा है। हम एक टीम के तौर पर अच्छा खेल रहें हैं.’

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats