चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन का छठा लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। इस मैच में एमएस धोनी की टीम को चौथी जीत मिली और रविंद्र जडेजा को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। सीएसके को चार मैचों में अब तक जीत मिली है और जडेजा इनमें से दो बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। रविंद्र जडेजा अब आईपीएल 2023 में दो प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। हैदराबाद के खिलाफ जडेजा ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

जडेजा ने तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड

सीएसके के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के मामले में रविंद्र जडेजा अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इससे पहले सुरेश रैना इस पायदान पर थे, लेकिन अब वो खिसककर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। रैना ने इस टीम के लिए 176 मैचों में 12 बार ये खिताब जीता था, लेकिन जडेजा ने 148 मैचों में 13 बार ये उपलब्धि हासिल की है। इस मामले में पहले नंबर पर इस टीम के कप्तान एमएस धोनी हैं जिन्होंने 210 मैचों में 15 बार ये टाइटल जीता है।

आईपीएल में सीएसके के लिए सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार

15 – एमएस धोनी (210 मैच)
13 – रविंद्र जडेजा (148 मैच)
12 – सुरेश रैना (176 मैच)
10 – माइकल हसी (50 मैच)
8 – ऋतुराज गायकवाड़ (42 मैच)

जडेजा ने की गौतम गंभीर की बराबरी

रवींद्र जडेजा ने सीएसके के लिए खेले 148 मैचों में 13 बार ये खिताब अपने नाम किया है जबकि उन्होंने इस लीग में अन्य टीमों के लिए 68 मैच खेले थे, लेकिन एक बार भी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब नहीं जीता था। इस लीग में ओवरऑल भारतीय खिलाड़ियों की अगर बात करें तो जडेजा इस खिताब को जीतने के मामले में संयुक्त रूप से गौतम गंभीर की बराबरी पर आ गए हैं। गंभीर ने ये कमाल 13 बार 154 मैचों में किया था। आईपीएल में सबसे ज्यादा इस खिताब को जीतने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 232 मैचों में 19 बार ये कमाल किया है।

आईपीएल में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार पाने वाले भारतीय

19 – रोहित शर्मा (232 मैच)
17 – एमएस धोनी (240 मैच)
16 – यूसुफ पठान (174 मैच)
15 – विराट कोहली (229 मैच)
14 – सुरेश रैना (205 मैच)
13 – गौतम गंभीर (154 मैच)
13 – रवींद्र जडेजा (216 मैच)

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats