भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में दिखाई गई निरंतरता के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की प्रशंसा की है। बाएं हाथ के स्टाइलिश सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने केकेआर (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन पर 11 मई की रात सिर्फ 13 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया। यह अब तक का दूसरा सबसे तेज टी20 अर्धशतक है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। यशस्वी जायसवाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसिस से सिर्फ एक रन पीछे हैं। आरसीबी के कप्तान ने 576 रन बनाए हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल के 575 रन हो गए हैं।

भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि यशस्वी जायसवाल राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को उनकी प्रतिभा पर ध्यान देने और उन्हें भारतीय टीम में चुने जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘यशस्वी जायसवाल सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के दरवाजे पर दस्तक नहीं दे रहे हैं, वह अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन से इसे तोड़ते दिख रहे हैं।’

हरभजन सिंह ने कहा, ‘उन्होंने (यशस्वी ने) घरेलू क्रिकेट की अपने शानदार फॉर्म को आईपीएल में आगे बढ़ाया। वह क्या प्रतिभा है! भारतीय क्रिकेट का भविष्य अच्छे हाथों में है।’ रवि शास्त्री ने भी हरभजन की हां में हां मिलाई। रवि शास्त्री ने कहा, ‘भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम में यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह जैसी युवा प्रतिभाओं को शामिल करने का समय आ गया है।’

रवि शास्त्री ने कहा, ‘अगर टीम इंडिया एकदिवसीय विश्व कप पर ध्यान केंद्रित कर रही है, तो चयनकर्ताओं को यशस्वी और रिंकू जैसे युवाओं को अधिक से अधिक अवसर देने पर ध्यान देना चाहिए। इन खिलाड़ियों को फास्ट-ट्रैक किया जाना चाहिए। उन्हें अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयार किया जा सकता है। अगर चयनकर्ता अभी उन्हें नहीं चुनते हैं तो मुझे नहीं पता कि वे और क्या खोज रहे हैं।’