IPL 2023, CSK vs RR: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पिछले कुछ साल में देश के तेज गेंदबाजों और उनके सामने आ रही फिटनेस समस्याओं पर कटाक्ष किया है। रवि शास्त्री ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की ओर था, जो पिछले 8 महीने में कम से कम तीन बार चोटिल हो चुके हैं। खास यह है कि नितिन पटेल की अगुआई वाली एनसीए की खेल विज्ञान और मेडिकल टीम ने उन्हें फिट करार दिया था।
यही नहीं, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने पिछले साल ज्यादा से ज्यादा समय फिटनेस सेंटर पर बिताया है और उन्हें बार-बार चोटों का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से पहले दीपक चाहर और उनकी चोट के बारे में बात करते हुए रवि शास्त्री ने सवाल किया कि अगर कम मुकाबलों में खेलने के बावजूद बार चोटें लग रही हैं तो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाने का क्या मतलब है?
रवि शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के डिजिटल वीडियो में व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘ऐसा भी कह सकते हैं कि पिछले तीन या चार साल में एनसीए को स्थायी ठिकाना बनाने वाले कई हैं। जल्द ही उन्हें वहां भी रेजिडेंट परमिट मिल जाएगा, यानी वे कभी भी वहां जा सकते हैं, जो अच्छी बात नहीं है।’ दीपक चाहर को बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा कमर के फ्रैक्चर के कारण सर्जरी करा चुके हैं।
अक्टूबर 2021 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रहे रवि शास्त्री ने हैरानी जताई कि इनमें से कुछ खिलाड़ी तो सभी फॉर्मेट में खेलते भी नहीं हैं, लेकिन लगातार चार टी20 मैचों में 4-4 ओवर भी नहीं डाल सकते। रवि शास्त्री ने कहा, ‘ये लगातार चार मैच नहीं खेल सकते। फिर एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) क्यों जाते हैं। तीन मैच बाद फिर एनसीए लौट आते हैं।’
रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों को लगी इन चोटों ने न केवल उन्हें बल्कि उन टीमों (बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी) को भी प्रभावित किया है जिनका वे हिस्सा हैं। इसे ‘हास्यास्पद’ बताते हुए रवि शास्त्री ने सवाल किया कि यदि खिलाड़ी पर्याप्त खेल भी नहीं रहे हैं तो फिर वे कैसे चोटिल हो रहे हैं।
रवि शास्त्री ने कहा, ‘यदि आप लौटने वाले हैं और तीन मैच बाद फिर वहीं पहुंच जाते हैं। सुनिश्चित करें कि आप फिट रहें और हमेशा के लिए आएं, क्योंकि यह न केवल टीम, खिलाड़ियों, बल्कि बीसीसीआई और विभिन्न फ्रेंचाइजी के कप्तानों के लिए भी निराशाजनक है।’
रवि शास्त्री ने कहा, ‘मैं एक गंभीर चोट को समझ सकता हूं, लेकिन हर चौथे मैच में जब कोई अपनी हैमस्ट्रिंग को छूता है या कोई अपनी कमर को छूता है, तो आप सोचने लगते हैं कि ये लोग किस लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनमें से कुछ कोई अन्य क्रिकेट नहीं खेलते हैं। यह हास्यास्पद है।’
रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा संकेत: रवि शास्त्री
रवि शास्त्री का मानना है कि रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा संकेत है। रवि शास्त्री ने कहा, ‘रोहित शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ दबाव का बखूबी सामना किया। उन्होंने मोर्चे से अगुआई की। उनका फॉर्म में लौटना उनके और टीम के लिए अच्छा है।’ रवि शास्त्री ने कहा, ‘इस जीत से आगे के मैचों के लिए मुंबई इंडियंस का आत्मविश्वास बढ़ेगा।’
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम बदलेंगे एमएस धोनी?
इस बीच महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर चाहते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आएं। चेन्नई को बुधवार को राजस्थान रॉयल्स से खेलना है जो बतौर कप्तान धोनी का 200वां मैच है। सुनील गावस्कर ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि एमएस धोनी बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आएंगे, ताकि उन्हें दो तीन ओवर अधिक खेलने को मिले। वह बड़ी पारियां खेलने में माहिर हैं।’