इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को बड़ा झटका लगा है। टीम पहले ही खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है। इस बीच खबर है कि पिछले साल एलिमिनेटर में शतक लगाकर इतिहास रचने वाले रजत पाटीदार टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें एड़ी में चोट लगी थी और वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे थे। इस बीच खबर आई है कि वह आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम उम्मीद कर रही थी कि मध्य प्रदेश का 29 साल का बल्लेबाज आईपीएल 2023 में बाद में खेलने के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन अब करारा झटका लगा है। आईपीएल 2022 में रजत पाटीदार बतौर रिप्लेसमेंट प्लेयर टीम में शामिल हुए थे। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और 150 के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे। एलिमिनेटर में शतक जड़कर वह आईपीएल प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर बने थे। इसके बाद उनका घरेलू सत्र भी शानदार रहा था।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Royal Challengers Bangalore Team 2023 Players List

अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई और महिपाल लोमरोर हो सकते हैं नंबर पर विकल्प

विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक सीजन के पहले मैच में पाटीदार की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। आगे वह फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। बतौर फिनिशर उन्होंने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई और महिपाल लोमरोर कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो रजत पाटीदार के विकल्प हो सकते हैं।

रजत पाटीदार के रिप्लेसमेंट की घोषणा अभी तक नहीं हुई

फ्रैंचाइजी ने फिलहाल रजत पाटीदार के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। टीम को अगला मैच 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है। फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोटिल हैं और अभी तक भारत नहीं आए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ रीस टॉप्ले चोटिल हो गए थे।