आईपीएल 2023 के 18वें मैच में गुरुवार को पंजाब किंग्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से था। मोहाली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जाकर इस मैच का नतीजा निकला और गुजरात की जीत के हीरो राहुल तेवतिया रहे। दरअसल, राहुल तेवतिया ने ही आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। आखिरी ओवर में सैम करन ने शुभमन गिल को बोल्ड कर गुजरात की जीत पर थोड़ी देर के लिए फुल स्टॉप लगा दिया था, लेकिन राहुल तेवतिया ने लास्ट बॉल पर स्कूप शॉट खेलकर गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया और अपनी टीम को जीत दिला दी।
फिनिशर के अवतार में राहुल ने धोनी और कार्तिक को छोड़ा पीछे
आपको बता दें कि राहुल तेवतिया ने एकबार फिर यह साबित किया है कि वो भले ही किसी भी टीम से खेलें, लेकिन बतौर फिनिशर उनमें लगातार निखार आ रहा है। आईपीएल में इससे पहले भी राहुल तेवतिया फिनिशर के रूप में अपनी टीम को कई मौकों पर जीत दिला चुके हैं। गुरुवार को उन्होंने गुजरात को मैच जिताने के बाद एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। दरअसल, 2020 के बाद से अभी तक राहुल तेवतिया ने सबसे ज्यादा बार नॉटआउट रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने का का काम किया है। इस मामले में वो महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक और राहुल त्रिपाठी से आगे निकल गए हैं। तेवतिया ने 7वीं बार नॉटआउट रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है।
इन पांच मौकों पर बेहतरीन फिनिशर बने राहुल तेवतिया
- आईपीएल 2022 में भी राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसी शानदार जीत अपनी टीम को दिलाई थी। गुजरात को आखिरी 3 गेंदों में 13 रन की जरूरत थी। तेवतिया ने दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर गुजरात को मैच जीता दिया था।
- आईपीएल में गुजरात से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले राहुल तेवतिया ने 2020 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम को ऐसी ही जीत दिलाई थी। हालांकि उस वक्त तेवतिया के साथ रियान पराग ने भी बेहतरीन पारी खेली थी। उस मैच में राजस्थान को आखिरी 8 ओवरों में 81 रन की जरूरत थी। तेवतिया ने इस मैच में 28 गेंदों में 45 रन की नाबाद पारी खेली थी तो वहीं रियान पराग ने भी 26 गेंदों में 42 रन ठोके थे।
- पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक मैच में भी राहुल तेवतिया ने 24 गेंदों में 40 रन की पारी खेलकर गुजरात को जीत दिलाई थी। इस मैच में गुजरात को आखिरी 8 ओवर के अंदर 80 रन की जरूरत थी।
- आईपीएल 2020 में तेवतिया ने पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मुकाबले में 5 छक्के जड़कर राजस्थान रॉयल्स की जीत को सुनिश्चित किया था। राजस्थान ने इस मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 224 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे राजस्थान ने 3 बॉल पहले ही हासिल कर लिया था। तेवतिया ने इस मैच में 31 गेंदों में 53 रन की पारी खेली थी। उन्होंने शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में 5 छक्के जड़े थे।
- अब बात करें कल के मैच की तो तेवतिया को मैच की सिर्फ 2 गेंद खेलने को मिली, लेकिन इसमें से एक गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी।