आईपीएल 2023 के 21वें मैच में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच पंजाब किंग्स से था। इस मैच में पंजाब ने लखनऊ को 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो शाहरुख खान और सिकंदर रजा रहे। सिकंदर रजा ने आईपीएल की पहली फिफ्टी लगाई तो वहीं शाहरुख खान ने 10 गेंदों में 23 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को सीजन की तीसरी जीत दिला दी। शाहरुख ने अपने पारी में 1 चौका और 2 छक्के लगाए। 230 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले शाहरुख खान आखिरी ओवर में पंजाब की जीत के हीरो बन गए।
शाहरुख ने बताई नाम रखे जाने की वजह
मैच खत्म होने के बाद सिकंदर रजा ने शाहरुख का एक इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका नाम परिवार ने शाहरुख खान क्यों रखा? रजा के पूछे जाने पर शाहरुख ने बताया कि वो अपने परिवार में इकलौते लड़के हैं। उनकी फैमिली में उनकी कई सारी बहने हैं। मेरी फैमिली शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन रही है। 1993 या 1994 में शाहरुख खान की फिल्म ‘बाजीगर’ रिलीज हुई थी, जो उस वक्त की ब्लॉकबस्टर मूवी बनी थी। उसी समय 1995 में मेरा जन्म हुआ था तो मेरी मां ने ही मेरा नाम शाहरुख खान रख दिया था।
फील्डिंग में भी छाए शाहरुख
आपको बता दें कि कल के मैच में शाहरुख खान ना सिर्फ बल्लेबाजी में छाए बल्कि फील्डिंग में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। शाहरुख ने लखनऊ की बल्लेबाजी के दौरान दो बेहतरीन कैच पकड़े। इसमें पहला क्रुणाल पंड्या और दूसरा निकोलस पूरन का था। इन दोनों कैचों को देखने के बाद हर कोई विकेट का श्रेय शाहरुख को ही दे रहा है। क्रुणाल पांड्या कप्तान केएल राहुल के साथ क्रीज पर सेट हो गए थे, लेकिन पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाहरुख ने क्रुणाल पांड्या का एक बेहतरीन कैच पकड़ लिया। क्रुणाल पांड्या 16 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए थे। क्रुणाल के आउट होने के बाद अगली है गेंद पर शाहरुख ने निकोलस पूरन का कैच पकड़ा।