इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में 53 मैच हो गए हैं, लेकिन प्लेऑफ में कौन सी 4 टीमें पहुंचेंगी यह साफ नहीं हुआ है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सोमवार 8 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर इस रेस को और रोमांचक बना दिया। फिलहाल प्लेऑफ की रेस से कोई बाहर नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे समीकरण साफ होगा। आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल में 5 टीमों के 10-10 अंक हैं। वहीं दो टीमों के 8-8 अंक हैं।

10 अंक वाली टीमें राजस्थान रॉयल्स (RR), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) हैं। आरसीबी और मुंबई की स्थिति इन तीन टीमों के मुकाबले बेहतर है। इसका कारण है कि दोनों ने अब तक 10-10 मैच ही खेले हैं। बाकी तीनों टीमों ने 11-11 मैच खेले हैं। दोनों को 4-4 मैच खेलने है। बाकी को 3-3 मैच। 11 मई को राजस्थान बनाम कोलकाता के बीच मैच टूर्नामेंट का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला हो सकता है।

कोलकाता बनाम राजस्थान होगा नॉक आउट मैच!

कोलकाता बनाम राजस्थान मैच काफी महत्वपूर्ण होगा। यह नॉकआउट मैच साबित हो सकता है। कोलकाता और राजस्थान दोनों के 10-10 अंक हैं। दोनों ने 11 मैच खेल हैं। ऐसे में इस मैच को हारने वाली टीम के अगले दो मैच जीतने पर भी 16 अंक नहीं हो पाएंगे। हालांकि, प्लेऑफ का समीकरण काफी पेचिदा है।

किसी भी टीम के लिए 4 में 3 और 3 में से 3 मैच जीतना आसान नहीं है। आगे ऐसी स्थिति बन सकती है कि 14 अंक वाली टीम भी क्वालिफाई कर जाए। अगर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 16 अंकों की जरूरत हुई तो 11 मई को जीतने वाली टीम ही रेस में रहेगी। मैच जीतने के साथ-साथ टीमों को नेट रनरेट पर भी ध्यान देना होगा।

राजस्थान टॉप-4 से बाहर होगी

मुंबई और आरसीबी के बीच मंगलवार को मैच होना है। मैच जीतने वाली टीम के 12 अंक हो जाएंगे। इसके साथ ही प्वाइंट्स टेबल में बदलाव होगा। राजस्थान टॉप-4 से बाहर और आरसीबी और मुंबई में से कोई एक नंबर-3 पर। गुजरात टाइटंस (GT) की टीम टॉप पर है। उसके 16 अंक हैं।

गुजरात टाइटंस एक मैच जीतते ही प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। चेन्नई की टीम 13 अंक से साथ दूसरे नंबर पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम 11 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। मुंबई और आरसीबी के बीच मैच के बाद वह चौथे नंबर पर खिसक जाएगी।

IPL Points Table

दिल्ली कैपिटल्स की टीम बुधवार को हो सकती है बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को मैच होना है। दिल्ली की टीम यह मैच हारी तो वह लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। दिल्ली की टीम के 10 मैच में 8 अंक हैं। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे सभी मैच जीतने जरूरी है।

चारों मैच जीतने दिल्ली कैपिटल्स के 16 अंक होंगे। कुछ यही हालत सनराइजर्स हैदराबाद का भी है। टीम को अगला मैच 13 मई को लखनऊ से खेलना है। सनराइजर्स मैच हारी तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।