आईपीएल 2023 में एक तरफ जहां करोड़ों रुपये पाने वाले खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ फ्रेंजाइजी या फिर अपनी टीम को निराश किया बल्कि फैंस के दिल भी तोड़े तो वहीं इसी सीजन में ऐसे खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं रही जो ज्यादा महंगे तो नहीं बिके, लेकिन वो अपने प्रदर्शन से टीम के लिए अहम साबित हुए और सबका दिल जीता। ऐसे खिलाड़ियों में रिंकू सिंह, पीयूष चावला, मोहित शर्मा, अजिक्य रहाणे और नेहल वढेरा शामिल रहे। आइए एक नजर डालते हैं इन सस्ते खिलाड़ियों के महंगे प्रदर्शन पर…

रिंकू सिंह

रिंकू सिंह को इस सीजन के लिए केकेआर ने 55 लाख में खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन उनकी टीम में करोड़ों रुपये पाने वाले खिलाड़ियों के मुकाबले काफी अच्छा रहा। रिंकू सिंह ने इस सीजन में केकेआर के लिए खेले 14 लीग मुकाबलों में 4 अर्धशतक की मदद से 474 रन बनाए थे। वो टीम के लिए बेस्ट फिनिशर के तौर पर उभरे थे।

पीयूष चावला

पीयूष चावला के लिए यह सीजन कमबैक सीजन रहा और उन्हें मुंबई की टीम ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। पीयूष ने इस सीजन में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार 16 मैच खेले और 22 विकेट हासिल किए साथ ही सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ओवरऑल चौथे स्थान पर रहे।

मोहित शर्मा

मोहित शर्मा गुजरात टाइटंस से साथ नेट गेंदबाज के तौर पर जुड़े थे, लेकिन उन्हें इस सीजन में खेलने का मौका मिल गया और उन्होंने अपनी उपयोगिता भी साबित की और अहम मुकाबलों में विकेट लेकर ये जाहिर कर दिया कि उनमें कितनी काबिलियत है। मोहित शर्मा ने फाइनल से पहले तक गुजरात के लिए खेले 13 मैचों में 24 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने दूसरे क्वालिफायर में मुंबई के खिलाफ 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किया था और टीम को फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। मोहित को गुजरात ने 50 लाख में खरीदा था।

अजिंक्य रहाणे

आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहाणे को सीएसके टीम का साथ मिला और उन्हें इस टीम ने 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा। रहाणे ने अपनी टीम को इस सीजन में निराश नहीं किया और 13 मैचों की 10 पारियों में तकनीकी रूप से बेहद मजबूत इस भारतीय बल्लेबाज ने 2 अर्धशतक की मदद से 299 रन बनाए थे और बेस्ट स्कोर नाबाद 71 रन रहा था।

नेहल वढेरा

मुंबई के इस युवा बल्लेबाज ने इस सीजन में खूब प्रभावित किया और मिले मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुंबई ने इस ऑलराउंडर को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया था। उन्होंने मुंबई के लिए 13 मैचों की 10 पारियों में 2 अर्धशतक की मदद से 241 रन बनाए थे जबकि उनका बेस्ट स्कोर 64 रन रहा था। हालांकि उन्हें इस सीजन में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला।