Pakistani Players in IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग की जब 2008 में शुरुआत हुई थी तब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने का मौका मिला था, लेकिन इसके बाद बीसीसीआई ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों का इस लीग में खेलने पर बैन लगा दिया था। साल 2009 में हुए मुंबई बम विस्फोट के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला किया था और उसके बाद से पाकिस्तान के खिलाड़ी इस लीग में कभी नहीं दिखे। बेशक पाकिस्तान के खिलाड़ी इस लीग में ना खेले या खेल रहे हों, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी जरूर हुए या हैं जिनका जन्म पाकिस्तान में हुआ और वो आईपीएल का हिस्सा रहे।
पाकिस्तानी मूल के कई क्रिकेटरों को मिला आईपीएल में खेलने का मौका
आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसे कितने क्रिकेटर हुए हैं जो पाकिस्तान में पैदा हुए, लेकिन उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा हैं जिनका जन्म इस्लामाबाद में 18 दिसंबर 1986 को हुआ था और उन्हें 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलने का मौका मिला था, लेकिन उसके बाद वो इस लीग का हिस्सा नहीं बन पाए। पाकिस्तान के रावलपिंडी में 28 फरवरी 1975 को जन्मे अजहर महमूद को भी आईपीएल में खेलना का मौका मिला। वो साल 2012-13 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए, जबकि साल 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे।
मोईन अली और सिकंदर रजा हैं आईपीएल 2023 का हिस्सा
पाकिस्तानी मूल के ओवेश शाह 2009 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए, 2010 में केकेआर के लिए जबकि 2012-13 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे। वहीं साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर का जन्म भी पाकिस्तान में हुआ था और वो आईपीएल में 2014-21 तक आईपीएल का हिस्सा रहे थे। आईपीएल 2023 की बात करें तो इस वक्त पाकिस्तानी मूल के दो खिलाड़ी मोईन अली और सिकंदर रजा इस लीग में खेल रहे हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स में खेल रहे हैं तो वहीं अफगानिस्तान के सिकंदर रजा अभी शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स टीम के लिए खेल रहे हैं। सिकंदर रजा को इस लीग में पंजाब किंग्स ने पहली बार खरीदा था।