एमएस धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स उनके नेतृत्व में एक ताकतवर टीम रही है। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने आईपीएल के पहले 10 सीजन में लगातार दूसरे दौर में जगह बनाई थी और साल 2021 में एक बार फिर से ये टीम फॉर्म में लौटी थी और फाइनल में केकेआर को हराकर चौथी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।
एमएस धोनी ने अब तक सीएसके के लिए जिस तरह से कप्तानी की है वो एक प्रेरणा है और इस लीग का हर कप्तान उन्हें फॉलो करना चाहता है साथ ही उनके जैसा सफल भी होना चाहता है। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर हार्दिक पांड्या को एमएस धोनी जैसा कप्तान बताया। पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर के मुताबिक हार्दिक पांड्या कभी भी अपनी टीम (गुजरात टाइटंस) पर अपने व्यक्तित्व को थोपने की कोशिश नहीं करते हैं साथ ही उनका दृष्टिकोण धोनी के समान है।
गावस्कर ने कहा कि कभी-कभी कप्तान अपने व्यक्तित्व और टीम के व्यक्तित्व को समान रखने की कोशिश करते हैं साथ ही कप्तान और टीम का व्यक्तित्व अलग हो सकता है। हार्दिक अपने व्यक्तित्व को टीम पर थोपने की कोशिश नहीं करते हैं और यही बात एक कप्तान के रूप में उनकी विरासत बनने जा रही है। एक कप्तान के रूप में हार्दिक का दृष्टिकोण एमएस धोनी के समान है और वो अपने पूर्व भारतीय कप्तान के अच्छे गुणों को आत्मसात करते हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने गुजरात को अपनी कप्तानी में डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बना दिया था। वैसे जब वो गुजरात के कप्तान बने थे तब शायद ही किसी ने उम्मीद की थी कि वो टीम को चैंपियन बनाएंगे क्योंकि उन्होंने आईपीएल में कभी टीम की कप्तानी नहीं की थी। इस सीजन में भी उनकी कप्तानी में गुजरात की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो वहीं वो पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं साथ ही वनडे प्रारूप में वो टीम के उप-कप्तान हैं।
IPL Teams 2023 | |
IPL 2023 Schedule | |
IPL Points Table | |
IPL Stats |