मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर आईपीएल 2023 का 31वां लीग मैच खेला गया जिसमें रोमांच अपने चरम पर दिखा। इस मैच में मुंबई की टीम को 13 रन से हार मिली। मुंबई की टीम की हार की सबसे बड़ी वजह सूर्यकुमार यादव का आउट होना रहा क्योंकि इसके बाद के बल्लेबाज दबाव नहीं झेल पाए और बाकी का काम पंजाब के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कर दिया। अर्शदीप सिंह ने दूसरी पारी के आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर मुंबई की जीत की राह रोक दी और पंजाब के कप्तान सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

सूर्यकुमार यादव का आउट होना मुंबई के लिए घातक साबित हुआ

मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जिस तरह की बल्लेबाजी की वो अपने आप में बेमिसाल थी। उन्होंने 23 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और उनका इरादा उनके शॉट्स में साफ तौर पर दिख रहा था। सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 3 छक्के व 7 चौकों की मदद से 57 रन बना लिए थे और अर्शदीप सिंह की गेंद पर उन्होंने छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन कैच आउट हो गए। उनका आउट होना मुंबई के लिए घातक साबित हुआ और उसके बाद इस टीम के बल्लेबाज जीत के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए। मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 44 रन, कैमरन ग्रीन ने 67 रन जबकि टिम डेविड ने नाबाद 25 रन की पारी खेली।

सैम करन बने प्लेयर ऑफ द मैच

पंजाब के कप्तान सैम करन ने अपनी टीम के लिए 55 रन की पारी 29 गेंदों पर खेली जिसमें 4 छक्का और 5 चौके शामिल थे और उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि इसके दावेदार अर्शदीप सिंह भी थे जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

रोहित शर्मा ने हार का बताया कारण

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच गंवाने के बाद कहा कि मुझे इससे थोड़ी निराशा हुई। हमने मैदान पर कुछ गलतियां की, लेकिन इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना है। हम अपना सिर ऊंचा रखना चाहते हैं क्योंकि हमने छह में से तीन मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं। अभी टूर्नामेंट में काफी मैच बचे हैं और अभी से चिंता नहीं करनी है। ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और हमें मैच में बनाए रखा। अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की और जीत का श्रेय उन्हें जाता है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats