चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की अगुआई में उनकी टीम ने चेपक मैदान पर इस सीजन का आखिरी लीग मैच केकेआर के खिलाफ खेला। हालांकि इस मैच में सीएसके को निराशा हाथ लगी और उसे हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन ये चुकी चेन्नई का घरेलू मैदान पर आखिरी लीग मैच था को कप्तान धोनी के साथ टीम के सारे खिलाड़ियों ने मैदान का चक्कर लगाया और दर्शकों का धन्यवाद अदा किया जिन्होंने पूरे सीजन में उनका जमकर सपोर्ट किया था।
धोनी के इस गेस्चर के बाद इस बात की भी चर्चा दबे जुबान में शुरू हो गई कि क्या धोनी का ये आखिरी आईपीएल है क्योंकि उन्होंने अपने दर्शकों का भी अभिवादन उसी अंदाज में किया जब कोई खिलाड़ी रिटायरमेंट लेने के बाद मैदान का चक्कर लगाता है और फैंस का धन्यवाद अदा करता है। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं था जब चेन्नई की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर आखिरी लीग मैच के बाद मैदान चक्कर लगाते हुए दर्शकों का धन्यवाद अदा किया हो।
साल 2023 से पहले भी एमएस धोनी अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ घरेलू मैदान पर सीजन का आखिरी मैच खेलने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते हुए नजर आए थे और उन्होंने इस बार भी उसी परंपरा को निभाया। धोनी ने साल 2015 में भी चेपक मैदान पर अपना आखिरी लीग मैच खेलने के बाद भी ऐसा ही किया था और इसके बाद साल 2019 में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था। यानी जाहिर है सीएसके और धोनी अपने दर्शकों को भी वही प्यार और सम्मान लौटाने की कोशिश करते हैं जो पिछले कई वर्षों से उन्हें मिल रहा है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 13 लीग मैच खेले हैं। इन मैचों में इस टीम को 7 में जीत मिली है जबकि 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बारिश की वजह से पूरा नहींं खेला जा सका था इसकी वजह से उस मैच में सीएसके को एक ही अंक से संतोष करना पड़ा था। यानी ये टीम अभी 15 अंक के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। अगर केकेआर के खिलाफ सीएसके को जीत मिल जाती तो ये टीम प्लेऑफ में पहुंच जाती, लेकिन अब इस टीम को इसके लिए इंतजार करना होगा और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच में किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी ही होगी।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |