IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी ना सिर्फ भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान रहे हैं बल्कि वो आईपीएल के भी सफल कप्तानों में से एक हैं। चार बार धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं और इस बार फिर से वो इस सीजन में टीम की अगुआई कर रहे हैं। हालांकि धोनी की कप्तानी में सीएसके को इस सीजन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस से हार मिली थी, लेकिन इस मैच में धोनी ने 14 रन की छोटी लेकिन आकर्षक पारी खेली थी। इंटनरेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके धोनी अब आईपीएल से कब रिटायर होंगे इस पर खूब चर्चा होती है, लेकिन उनके साथ खिलाड़ी व ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बताया कि वो कब आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं।

रवींद्र जडेजा सीएसके टीम का हिस्सा पिछले कई साल से हैं और वो इस टीम के अहम खिलाड़ी भी हैं। रवींद्र जडेजा को पिछले साल सीएसके टीम का कप्तान भी बनाया गया था, लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से उनसे कप्तान वापस ले ली गई थी और फिर धोनी कप्तान बने थे। उसके बाद सीएसके और जडेजा के बीच मनमुटाव भी हो गया था, लेकिन धोनी की वजह से फिर सबकुछ ठीक हो गया। अब धोनी की रिटायरमेंट के बारे में रविंद्र जडेजा ने कहा कि धोनी भाई जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। अगर वो आईपीएल में खेलना चाहते हैं तो वो इसे जारी रखेंगें, लेकिन जब वो इसे छोड़ना चाहेंगे तो चुपचाप इसकी घोषणा कर देंगे।

आपको बता दें कि एमएस धोनी चुपचाप अपने फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। साल 2014 में उन्होंने अचानक से भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी तो वहीं उन्होंने वनडे व टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिटायरमेंट भी 15 अगस्त 2020 में अचानक ही कर दिया था। धोनी के आईपीएल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 2235 मैचों में 4993 रन बनाए हैं जिसमें 24 अर्धशतक शामिल है। वहीं उन्होंने विकेट के पीछे 136 कैच पकड़े हैं जबकि 39 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है।