MS Dhoni in CISF Camp: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार दो जीत के साथ बाद अब हैट्रिक के इंतजार में है। बुधवार को टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है। इस मुकाबले से पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सीआईएसएफ के कैंप में पहुंचे वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी भगवान राम का आशीर्वाद लेने पहुंचे। लखनऊ को अपना अगला मुकाबला शनिवार को होगा।
धोनी पहुंचे सीआईएसएफ कैंप
धोनी शनिवार को चेन्नई में स्थित सीआईएसएफ की यूनिट एएसजी में पहुंचे। उन्होंने यहां सीआईएसएफ के काम की सराहना की। धोनी को हाथ से बनाई गई उनकी तस्वीर तोहफे में दी गई। इसके साथ ही सीआईएसएफ के अधिकारियों ने उन्हें कैप भी पहनाई।
धोनी यहां लोगों को ऑटोग्राफ देते नजर आए। इस दौरान यूनिट में धोनी ने आम का एक पौधा भी लगाया। इस पौधे का नाम ‘धोनी’ रखा गया है। धोनी ने यहां सेना के कुत्तों के साथ समय बिताया।
रवि बिश्नोई पहुंचे भगवान राम के द्वार
लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज रवि बिश्नोई भी अपने अगले मुकाबले से पहले अयोध्या पहुंचे। इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की जिसमें वो राम मंदिर के बाहर नजर आ रहे हैं. बिश्नोई के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी नजर आए।
बिश्नोई ने आरसीबी के खिलाफ रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में तीन अहम रन बनाकर टीम की जीत में पक्की की थी। हालांकि बतौर गेंदबाज खाली हाथ रहे थे. ऐसे में वो भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे ताकि टीम के लिए लीग में और विकेट ले सकें।

महेंद्र सिंह धोनी की नजर खिताब पर
महेंद सिंह धोनी बुधवार को बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना 200वां मुकाबला खेलने उतरे. इसके लिए मैदान पर उनका खास सम्मान किया गया. एन श्रीनिवासन ने मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया. इस मोमेंटो में धोनी के हर सीजन की तस्वीर थी और उसपर ‘थाला 200’ लिखा हुआ था. पिछले सीजन में धोनी की टीम अंकतालिका में नौवें स्थान पर रही थी. इस बार वो अपनी टीम को खिताब जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. ये उनके करियर का आखिरी सीजन हो सकता है.