चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को आईपीएल 2023 का 67वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में सीएसके टीम को 77 रन से जीत मिली और इस टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मैच के खत्म होने के बाद मैदान पर ऐसी घटना घटी जिसकी संभावना नहीं थी। इसमें टीम के कप्तान एमएस धोनी और आलराउंडर रविंद्र जडेजा शामिल थे। इन दोनों के बीच कुछ तीखी बातचीत हुई और इसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।
मैदान पर यह घटना मैच के खत्म होने के बाद घटी जब सीएसके के खिलाड़ी एक-दूसरे को जीत की बधाई दे रहे थे। इसी दौरान धोनी को रविंद्र जडेजा के साथ गर्मजोशी से बातचीत करते हुए देखा गया। इस दौरान जडेजा के चेहरे पर तनाव साफ तौर पर नजर आ रहा था और वो अपने कप्तान की बात को ध्यान से सुनते हुए देखे गए। इसके बाद एमएस धोनी ने डगआउट की तरफ जाते हुए जडेजा के कंधे पर हाथ डाल दिया, लेकिन बाद में रुक गए और अपने हाथ हटा लिए। धोनी इस बातचीत के दौरान थोड़े आक्रामक नजर आ रहे थे, लेकिन जडेजा ने उनकी किसी भी बात का कोई जबाव नहीं दिया और उन्हें ध्यान से सुनते रहे।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद ट्विटर के कुछ यूजर्स ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के बीच दरार है और उम्मीद है कि जडेजा अगले सीजन के लिए सीएसके के साथ बने रहेंगे तो वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि यह शायद जडेजा की खराब गेंदबाजी की वजह से हो सकता है क्योंकि उन्होंने 4 ओवर में 50 रन दिए और एक विकेट लिया। जडेजा दिल्ली के खिलाफ सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज रहे। जहां सीएसके के अन्य गेंदबाजों ने लगभग 6 की औसत से रन लुटाए तो वहीं जडेजा ने 12.50 की इकानॉमी रेट से रन दिए। जडेजा इस मैच में जब वॉर्नर को गेंदबाजी कर रहे थे तब धोनी ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि धीरे भी डाल सकता है बीच में।