आईपीएल 2023 में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। इस भिड़ंत के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम चेन्नई पहुंच चुकी है। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स पहली बार इस सीजन में चेन्नई से भिड़ेगी। इस मैच से पहले मंगलवार को संजू सैमसन और सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक साथ ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए।

राजस्थान रॉयल्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया है, जिसमें संजू सैमसन के पीछे धोनी भी प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं। यह दोनों खिलाड़ी एक ही फ्रेम में एकसाथ शॉट लगाते हुए दिख रहे हैं।

संजू सैमसन ने धोनी के साथ फोटो भी की थी पोस्ट

वीडियो को पोस्ट करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने कैप्शन में लिखा है कि क्या आप इस वीडियो को लूप में देखने से रोकेंगे? डेफिनेटली नहीं। आपको बता दें कि संजू सैमसन और महेंद्र सिंह धोनी का रिश्ता एक गुरु-चेले की तरह ही कहा जाता है। संजू एमएस धोनी को अपना आइडल मानते हैं और चेन्नई पहुंचते ही वो सबसे पहले धोनी से मिले और उनके साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

2-2 मैच जीत चुकी हैं दोनों टीमें

आपको बता दें कि चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अभी तक इस सीजन में अच्छे फॉर्म में नजर आ रही हैं। सीएसके और राजस्थान ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं। अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स दूसरे जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पांचवे स्थान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार गई थी, लेकिन उसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई के खिलाफ सीएसके ने जीत दर्ज की थी।

वहीं बात करें दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड की तो पिछले पांच मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार हराया है। कल के मैच में भी राजस्थान रॉयल्स का सामना करना सीएसके के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा, क्योंकि राजस्थान की टीम में जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल शानदार फॉर्म में हैं।