इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में लखनऊ के एकाना स्टेडियम में बल्लेबाजों को काफी परेशानी हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्पिनर्स के खिलाफ बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बल्लेबाजों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ा। मोईन अली, महेश तीक्ष्णा और रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 11 ओवर में 61 रन देकर 5 विकेट लिए।

मोईन का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 13 रन देकर 2 विकेट लिए। आईपीएल 2023 में लखनऊ के खिलाफ इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने सीजन में अबतक 9 विकेट लिए हैं। इनमें से 6 विकेट लखनऊ के खिलाफ लिए हैं। चोटिल केएल राहुल की जगह लखनऊ की कप्तानी कर रहे क्रुणाल पांड्या के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड हो गया। वह डक पर आउट हुए और इसके कारण शर्मनाक सूची में उनका नाम शामिल हो गया।

मोईन अली का लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ प्रदर्शन

मोईन अली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहला विकेट ओपनर काइल मेयर्स का लिया। वह 17 गेंद पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऋतुराज गायकवाड़ ने उन्हें पवेलियन भेजा। लखनऊ को पहला झटका था। टीम का स्कोर 3.4 ओवर में 1 विकेट पर 18 रन था। इसके बाद उन्होंने अपनी ही गेंद पर बेहतरीन कैच लपककर करन शर्मा को पवेलियन भेजा। उन्होंने 16 गेंद पर 9 रन बनाए। मोइन ने लखनऊ के खिलाफ आईपीएल 2023 में 4.88 की इकॉनमी से 6 विकेट लिए हैं। वहीं अन्य टीमों के खिलाफ उन्होंने 7 मैच में 11 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए।

वीवीएस लक्ष्मण के शर्मनाक सूची में शामिल हुए क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या के लिए बतौर कप्तान पहला मैच बल्लेबाजी के हिसाब से अच्छा नहीं रहा। वह कप्तान के तौर पर डेब्यू मैच में डक पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। उन्हें महेश तीक्ष्णा ने पहली ही गेंद पर स्लिप में क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच करा दिया। आईपीएल में बतौर कप्तान डेब्यू मैच में डक पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में वीवीएस लक्ष्मण पहले नंबर पर हैं। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ साल 2008 में डक पर आउट हुए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम डक पर आउट होने वाले दूसरे कप्तान थे।