इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच से होगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम पिछले साल अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनी थी। दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग के 16वें सत्र से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने बताया है कि कौन सी टीम चैंपियन बनेगी। उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुप किंग्स (CSK) जैसी टीमों पर दांव नहीं लगाया।
माइकल वॉन का मानना है कि संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम चैंपियन बनेगी। जोस बटलर, जो रूट, सिरमोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जोफ्रा आर्चर, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं। पहले सीजन में खिताब अपने नाम करने वाली टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही। पिछले साल टीम फाइनल में पहुंची थी। जोस बटलर ने ऑरेंज कैप और युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप अपने नाम किया था। अब वॉन इस टीम को 2023 के लिए फेवरेट बताया है।
माइकल वॉन ने ट्वीट क्या कहा?
माइकल वॉन ने ट्वीट करके कहा कि आईपीएल शुरू होने का और इंतजार नहीं करते। यह साल राजस्थान रॉयल्स का होगा। मई के अंत में वह ट्रॉफी अपने नाम करेंगे। आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम अपना पहला मैच 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलेगी।
आईपीएल 2022 में संजू सैमसन का प्रदर्शन
संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान की टीम आईपीएल 2022 में लीग स्टेज में 9 मैच जीती थी और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। 14 मैच में उसके 18 अंक थे। गुजरात टाइटंस से उसे क्वालीफायर 1 में हार का सामना करना पड़ा था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को क्वालीफायर 2 में हराकर टीम फाइनल में पहुंची। गुजरात ने उसे फाइनल में हराकर दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया।