IPL 2023, Rajasthan Royals Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से होगा। आईपीएल 2022 की उपविजेता टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 2 अप्रैल को खेलेगी। संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। टीम में जोस बटलर और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी हैं। इसके अलावा युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनर हैं। दिसंबर 2022 में ऑक्शन के दौरान टीम ने जो रूट और एडम जंपा जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा।
बेंच पर बैठेंगे जो रूट और एडम जम्पा
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 की बात करें तो टीम इतनी मजबूत है कि जो रूट और एडम जंपा को बेंच पर ही बैठे रहना पड़ सकता है। पिछले साल के ऑरेंज कैप विनर जोस बटलर के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते नजर आएंगे। टीम इंडिया के पूर्व अंडर-19 स्टार ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहा है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने खूब रन बनाए हैं। नंबर 3 पर देवदत्त पडिक्कल होंगे। नंबर 4 पर संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आएंगे।
शिमरोन हेटमायर और रियान पराग पर निगाहें
इसके बाद कैरेबियाई क्रिकेट शिमरोन हेटमायर होंगे। पिछले सीजन में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। रियान पराग ने पिछले सीजन में कुछ मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा वह बेहतरीन फील्डिंग भी करते हैं। टीम ने इसके अलावा जेसन होल्डर को अपने साथ जोड़ा।
गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन और 2022 के पर्पल कैप विनर युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी भी होगी। तेज गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट के साथ कुलदीप सेन होंगे। प्रसिद्ध कृष्णा के चोटिल होने से टीम के परेशानी का सबब हो सकता है। उनकी जगह टीम ने अपने साथ संदीप शर्मा को जोड़ा है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।
राजस्थान रॉयल्स स्क्वाड
देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, जोस बटलर, केसी करिअप्पा, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, ओबेद मैकॉय, संदीप शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, जो रूट, अब्दुल पीए, आकाश वशिष्ठ, मुरुगन अश्विन, केएम आसिफ, एडम जम्पा, कुणाल राठौर, डोनोवन फरेरा, जेसन होल्डर।