MI vs SRH IPL 2023: मुंबई के ओपनर बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी दमदार पारी के दम पर अपनी टीम को आसान जीत दिला दी। ग्रीन ने इस मैच में शतकीय पारी खेली और हैदराबाद की मुंह से जीत छीन ली। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने 200 रन बनाए थे और मुंबई को जीत के लिए 201 रन बनाने थे और ये टारगेट आसान नहीं था, लेकिन ग्रीन ने अपनी पारी के दम पर इस लक्ष्य को आसान बना दिया और मुंबई ने मैच को 8 विकेट से जीत लिया। ग्रीन ने आईपीएल 2023 का सबसे तेज शतक लगाने में सफलता हासिल की।

कैमरन ग्रीन ने लगाया आईपीएल 2023 का सबसे तेज शतक

कैमरन ग्रीन ने अपना शतक सिर्फ 47 गेंदों पर लगाया और इस सीजन का ये सबसे तेज शतक भी साबित हुआ। ये ग्रीन के आईपीएल क्रिकेट करियर का पहला शतक भी रहा। इस मैच में ग्रीन ने अपना अर्धशतक सिर्फ 20 गेंदों पर पूरा किया था। ग्रीन इस मैच में यानी हैदराबाद के खिलाफ 47 गेंदों पर 8 छ्क्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन वापस लौटे।

इस मैच में ग्रीन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और दूसरे विकेट के लिए उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर 128 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत की राह पर ला दी। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 56 रन बनाकर आउट हो गए। फिर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव आए और उन्होंने ग्रीन के साथ मिलकर 53 रन की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 16 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 24 रन की पारी खेली।

आईपीएल 2023 में लगे सबसे ज्यादा शतक

आईपीएल 2023 में कैमरन ग्रीन ने 9वां शतक लगाया और पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगे। इससे पहले साल 2022 में कुल 8 शतक लगे थे, लेकिन इस बार ये रिकॉर्ड टूट गया और अब तक कुल 9 शतक लग चुके हैं। वहीं साल 2016 में कुल 7 शतक लगे थे।

ग्रीन ने मुंबई के लिए आईपीएल में लगाया छठा शतक

ग्रीन ने मुंबई के लिए आईपीएल में छठा शतक लगाया और आईपीएल 2023 में ये इस टीम की तरफ से दूसरा शतक रहा। इस सीजन में मुंबई के लिए ग्रीन से पहले सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाया था।

MI के लिए IPL सेंचुरी

सनथ जयसूर्या- (2008)
सचिन तेंदुलकर- (2011)
रोहित शर्मा- (2012)
लेंडल सिमंस- (2014)
सूर्यकुमार यादव- (2023)
कैमरन ग्रीन- (2023)

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats