आईपीएल 2023 में मंगलवार को लीग का रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा जिसमें आरसीबी का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। 10 मैचों में पांच जीत के साथ आरसीबी की टीम छठे स्थान पर है जबकि मुंबई इंडिंस आठवें स्थान पर है। अब जब हर मैच प्लेऑफ की रेस को और मुश्किल बना रहा है तो टीमें किसी भी हाल में इस मुकाबले को जीतना चाहेंगी।

मुंबई इंडियंस को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली थी। हालांकि जब पिछली बार वह वानखेडे में उतरे थे तो टीम ने राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हराया था। दूसरी ओर आरसीबी को भी अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार मिली थी।

तिलक वर्मा की होगी वापसी

मुंबई इंडियंस की टीम में आरसीबी के खिलाफ इस मैच के लिए तिलक वर्मा को टीम में वापस लाएगी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तिलक वर्मा हल्की चोट के कारण नहीं खेले थे। तिलक वर्मा की वापसी के साथ ही सवाल ये है कि रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर उतरेंगे या फिर ओपनिंग करेंगे।

आरसीबी कर्ण शर्मा को करेगी बाहर

आरसीबी की टीम इस बार कर्ण शर्मा को बाहर करके किसी बल्लेबाज को मौका देगी। वानखेडे की पिच पर टीम के लिए बल्लेबाजी में गहराई चाहिए होगी। सुयश प्रभुदेसाई और अनुज रावत में से कोई एक ही टीम में जगह बना पाएगा। वहीं केदार जाधव की टीम में बनी रहने की संभावना है।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: इशान किशन, कैमरन ग्रीन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, अरशद खान

आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई/अनुज रावत, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज