IPL 2023, Mumbai Indians Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से होनी है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 2 अप्रैल को खेलेगी। पांच बार की चैंपियन टीम के लिए पिछला सत्र अच्छा नहीं रहा था। टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी। ऐसे में टीम चाहेगी कि वह इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन करे। हालांकि, उसके लिए चुनौती कम नहीं है। आईपीएल से संन्यास ले चुके कैरेबियाई दिग्गज कीरोन पोलार्ड और चोटिल जसप्रीत बुमराह का विकल्प ढूंढ़ना सबसे बड़ा सिरदर्द है।

टिम डेविड लेंगे कीरोन पोलार्ड की जगह

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी मजबूत दिखाई दे रही है। रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और टिम डेविड जैसे बल्लेबाज टीम में हैं। सिंगापुर के टिम डेविड मे पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वह कीरोन पोलार्ड के विकल्प के तौर पर देखे जा रहे हैं। उनपर मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी होंगे।

जसप्रीत बुमराह का विकल्प कौन

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की बात करें तो यह बहुत बड़ा सवाल है कि जसप्रीत बुमराह का विकल्प कौन होगा? टीम के लिए अच्छी बात यह है कि जोफ्रा आर्चर मौजूद होंगे। इसके अलावा जेसन बेहरनड्रॉफ भी होंगे। भारतीय तेज गेंदबाजों की बात करें तो टीम के पास अर्जुन तेंदुलकर विकल्प हैं। इसके अलावा रमनदीप सिंह हैं, जो ऑलराउंडर हैं। स्पिनर्स की बात करें तो टीम के पास पीयूष चावला, शम्स मुलानी और कुमार कार्तिकेय जैसे खिलाड़ी है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Mumbai Indians Team 2023 Players List

मुंबई इंडियंस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ऋतिक शौकिन, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर/रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी/पीयूष चावला, जेसन बेहरनड्रॉफ।

मुंबई इंडियंस स्क्वाड

कैमरन ग्रीन, रोहित शर्मा, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, जोफ्रा आर्चर, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, जेसन बेहरेनडोर्फ, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय , ऋतिक शौकीन, आकाश मधवाल, अरशद खान, राघव गोयल, डुआन जानसन, ट्रिस्टन स्टब्स और विष्णु विनोद।