आईपीएल 2023 के 38वें मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स ने गजब की बल्लेबाजी दिखाई और इस लीग का अब तक का दूसरा बेस्ट स्कोर बना डाला। वहीं आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जाइंट्स के ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ। पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाए और इस स्कोर तक टीम को पहुंचाने में मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन और आयुष बदोनी का पारी का योगदान रहा।
लखनऊ ने बताया आईपीएल का दूसरा बेस्ट स्कोर
लखनऊ की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए कप्तान केएल राहुल बेशक 12 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद से बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों पर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाया और 257 रन बने। टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स की तूफानी बल्लेबाजी इस मैच में भी जारी रहा और उन्होंने 4 छक्के व 7 चौकों की मदद से 24 गेंदों पर 54 रन बनाए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने भी 5 छक्के व 6 चौकों की मदद से 40 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली।
निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर 45 रन जबकि आयुष बडोनी ने 24 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। लखनऊ ने 20 ओवर में 257 रन बनाए जो इस लीग का दूसरा बेस्ट स्कोर रहा तो वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अब भी आरसीबी के नाम दर्ज है और इस टीम ने 2013 में 263 रन बनाए थे।
आईपीएल में सबसे टॉप 5 स्कोर
263/5 – आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बैंगलोर, 2013
257/5 – एलएसजी बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2023
248/3 – आरसीबी बनाम जीएल, बैंगलोर, 2016
246/5 – सीएसके बनाम आरआर, चेन्नई, 2010
245/6 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, इंदौर, 2018
इस मैच में लगे 41 चौके व छक्के
इस मैच में पंजाब के खिलाफ लखनऊ की तरफ से 27 चौके व 14 छक्के लगे। लखनऊ आईपीएल में किसी मैच में सबसे ज्यादा चौके व छक्के लगाने के मामले में आरसीबी के बाद दूसरे नंबर पर आ गई। आरसीबी ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ हुए मुकाबले में 42 यानी 21 छक्के व 21 चौके लगाए थे।
एक आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री (चौथे, छक्के)
42 (21, 21) – आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बैंगलोर, 2013
41 (27, 14) – एलएसजी बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2023
39 (24, 15) – केकेआर बनाम पीबीकेएस, इंदौर, 2018
38 (30, 8) – मुंबई बनाम एसआरएच, अबू धाबी, 2021
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |