LSG vs SRH, Lucknow Weather and Pitch Report आईपीएल 2023 के 10वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर होगी। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। आज का यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहद अहम रहेगा, क्योंकि अभी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर है और टूर्नामेंट की पहली जीत का उसे इंतजार है।
हैदराबाद को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 72 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं लखनऊ की टीम अंक तालिका में 1 जीत और 1 हार के साथ पांचवे स्थान पर है। लखनऊ को अपने पिछले मैच में इकाना स्टेडियम में ही चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 12 रन से हार मिली थी।
इकाना की पिच पर पिछला मैच रहा था हाई स्कोरिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इकाना स्टेडियम में आज का यह मुकाबला काली सतह पर खेला जाएगा। 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में लाल मिट्टी और काली मिट्टी की दो पिच हैं। पिछला मैच लाल मिट्टी की पिच पर खेला गया था, जो कि एक हाई स्कोरिंग मैच था।
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस पिच पर 200 से उपर का स्कोर बनाया था। वहीं लखनऊ ने भी रन चेज करते हुए 200 का आंकड़ा पार किया था। आज काली मिट्टी की सतह पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। इकाना स्टेडियम में अभी तक के हुए मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।
बल्लेबाजी करना होगा चुनौतिपूर्ण
लखनऊ का इकाना स्टेडियम भारत के औसत आकार के स्टेडियम में से एक है। ग्राउंड पर स्क्वायर बाउंड्री 65 मीटर की है, जबकि सामने की बाउंड्री 70 मीटर की है। पिच रिपोर्ट की बात करें तो आज स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर बैटिंग करना चुनौतिपूर्ण होता चला जाएगा। संभावना है कि यहां टॉस करने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
कैसा होगा मौसम का मिजाज?
लखनऊ के मौसम की बात करें तो आज का दिन गर्म रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में आज तापमाना 31 डिग्री तक जा सकता है और 20 डिग्री तक इसमें गिरावट देखी जा सकती है। आसमान एकदम साफ रहेगा। बारिश की संभावना ना के बराबर है। ऐसे में खिलाड़ियों को और फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा। शाम को मैच के वक्त ह्यूमिडिटी में इजाफा देखने को मिलेगा।