Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, Lucknow Weather Report: आईपीएल 2023 के आखिरी हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। इस समय हर टीम के लिए जीत हासिल करना काफी अहम है। मंगलवार को दो ऐसी टीमों का सामना होगा जो फिलहाल टॉप चार में शामिल है। मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमों के लिए प्लेऑफ में जगह पक्की करने का यह बड़ा मौका है। यह मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाना है। अब तक मुंबई ने 12 में से सात मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं लखनऊ ने छह मुकाबलों में बाजी मारी है।

एकाना की पिच पर गेंदबाजों को मिलती है मदद

एकाना स्टेडियम की पिच पर इस साल काफी सवाल उठे हैं। यहां बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट्स खेलना काफी मुश्किल साबित हुई है। गेंदबाजों के लिए यह पिच जरूर खास है फिर चाहे वह स्पिनर हो या फिर तेज गेंदबाज। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 152 हैं लेकिन इस सीजन में यह केवल 147 रन ही है।

इस सीजन में अब तक छह सात मैच हुए हैं। जिसमें से दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें जीती हैं वहीं तीन बार चेज करने वाली टीम जीती है। एक मैच बेनतीजा रहा था। पिछला मुकाबला जिसका परिणाम निकला वह लखनऊ और आरसीबी के बीच खेला गया था। तब आरसीबी ने 126 के स्कोर को डिफेंड कर लिया था।

मौसम रहेगा साफ

मंगलवार को होने वाले इस मुकाबले में बारिश की कोई आशंका नहीं है। दिन का तापमान 28 डिग्री से 42 डिग्री के बीच रहेगा। ऐसे में खिलाड़ियों को तो जरूर बारिश से दो-चार होना पड़ेगा लेकिन फैंस को भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। पिछली बार जब लखनऊ की टीम ने यह पूरा मुकाबला खेला था तबसे अब तक मौसम काफी बदल गया है। देखना होगा कि इसका खिलाड़ियों पर कितना असर पड़ता है।

मुंबई से कभी नहीं हारा लखनऊ

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं। पांच बार की चैंपियन मुंबई अब तक एक भी बार लखनऊ को हराने में नाकाम रही है। इस बार टीम के पास लखनऊ को उसी के घर में हराने का मौका होगा।